newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उल्टा पड़ गया मोदी को घेरने का राहुल का दांव, नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने उद्धव पर कर दिया वार 

अभिजीत बनर्जी ने उल्टा महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। राहुल गांधी का आशय था कि वे प्रवासी मजदूरों के नाम पर केंद्र सरकार पर हमला बोलें। मगर अभिजीत बनर्जी ने दूसरी ही लाइन ले ली।

नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन के बीच राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आजकल वे पत्रकार की भूमिका में हो गए हैं। एक के बाद दूसरे अर्थशास्त्रियों का इंटरव्यू कर रहे हैं। इस कड़ी में राहुल गांधी ने अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अभिजीत बनर्जी से बातचीत की। राहुल गांधी इस बातचीत में पीएम मोदी को घेरना चाहते थे मगर उल्टा हो गया।

Rahul Gandhi abhijit banarjii

अभिजीत बनर्जी ने उल्टा महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। राहुल गांधी का आशय था कि वे प्रवासी मजदूरों के नाम पर केंद्र सरकार पर हमला बोलें। मगर अभिजीत बनर्जी ने दूसरी ही लाइन ले ली। उन्होंने कहा कि यह एक केंद्रीय प्रश्न है और इसका जवाब सिर्फ केंद्र सरकार के पास है। मगर सच यही है कि अगर मजदूर मुंबई में हैं तो यह महाराष्ट्र सरकार की या फिर मुंबई शहर की म्यूनिसिपैलिटी की समस्या है और केंद्र सरकार इसका हल नहीं निकाल सकती।

Lockdown

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में फिलहाल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना-एनएसपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार है। मौजूदा समय में प्रवासी मजदूर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में फंसे हुए हैं, जो घर वापसी करना चाहते हैं, उसमें वहां की राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है न की केंद्र सरकार की।

Rahul Gandhi and Abhijit Banerjee

इसके बाद राहुल गांधी ने सवाल पूछा कि यूपीए सरकार में शुरू हुई मनरेगा, भोजन का अधिकार जैसी योजनाएं का क्या दरकिनार की जा रही हैं। राहुल को लगा कि अभिजीत बनर्जी इस पर भी मोदी सरकार के खिलाफ बोलेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “मेरी नजर में यह दो अलग बातें हैं। एक तरह से मैं सोचता हूं कि असली समस्या जो तुरंत है वह है कि यूपीए ने जो अच्छी नीतियां बनाई थीं, वह इस समय जरूरत है। सरकार ने एक तरह से उन्हें अपनाया है।