newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमित शाह ने कहा- ‘भारत सीमा रक्षा करने में सक्षम’, जिसपर राहुल गांधी ने एक शेर के जरिए कसा तंज!

राहुल गांधी ने 29 मई को भी केंद्र सरकार पर हमला बोला था, एक ट्वीट में, राहुल गांधी ने कहा, “चीन के साथ सीमा की स्थिति के बारे में सरकार की चुप्पी संकट के समय में भारी अटकलों और अनिश्चितता को हवा दे रही है। भारत सरकार को स्पष्ट करना चाहिए और भारत को बताना चाहिए कि वास्तव में क्या हो रहा है।”

नई दिल्ली। लद्दाख के पास भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर रविवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने देश की सेना और सीमा सुरक्षा की ताकत को लेकर कहा था कि भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिली है। इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक शेर के जरिए तंज कसा है।

Amit Shah

आपको बता दें कि अमित शाह ने कहा था कि, “भारत की रक्षा नीति को पूरी दुनिया ने स्वीकारा है। पूरी दुनिया इस बात से सहमत है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और इज़राइल के बाद अगर कोई अन्य देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, तो वह भारत है।”

rahul gandhi tweet on amit shah

अमित शाह के इस बयान पर सोमवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि, “सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।” बता दें कि इससे पहले राहुल ने चीन के साथ सैन्य गतिरोध को लेकर सवाल किया था। राहुल गांधी ने पूछा था कि क्या सरकार इस बात की पुष्टि कर सकती है कि किसी भी चीनी सैनिक ने भारत में प्रवेश नहीं किया है।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने 29 मई को भी केंद्र सरकार पर हमला बोला था, एक ट्वीट में, राहुल गांधी ने कहा, “चीन के साथ सीमा की स्थिति के बारे में सरकार की चुप्पी संकट के समय में भारी अटकलों और अनिश्चितता को हवा दे रही है। भारत सरकार को स्पष्ट करना चाहिए और भारत को बताना चाहिए कि वास्तव में क्या हो रहा है।”