newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी ने चीन, GDP और कोरोना से मौत को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, फिर देखिए क्या हुआ?

विनोद ने लिखा कि, तुम्हारे नाना के गांव में इटली में हॉस्पिटल तो बहुत है फिर वहां पर इतने लोग कैसे मर गए कभी पूछा हमारे हिंदुस्तान में फिर भी इतना बड़ा आबादी होने के मौजूद बहुत कम हो रही है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को एक ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या को लेकर झूठ बोल रही है। राहुल गांधी ने कहा कि कोविड 19 हो या, जीडीपी या फिर चीनी घुसपैठ, बीजेपी ने झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है, और राष्ट्रीय महत्व के इन सभी मुद्दों पर झूठ बोल रही है।

Rahul Gandhi

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि, बीजेपी द्वारा फैलाया गया ये भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पडे़गी। राहुल ने लिखा कि,

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “बीजेपी ने झूठ को संस्थागत रूप से दे दिया है।

1-कोविड 19 की टेस्ट संख्या कम करके और इससे हो रही मौतों की संख्या को कम बताकर

2- जीडीपी की गणना के लिए एक नया तरीका अपनाकर

3-चीनी घुसपैठ पर मीडिया को डरा धमका कर

ये भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में भले ही मोदी सरकार पर निशाना साधा हो लेकिन उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी। सूरज नाम के एक यूजर ने राहुल को जवाब देते हुए लिखा कि, India पहले ही आपकी दादी के पिता नेहरू की गलतियों की बहुत बड़ी कीमत चुका रहा है। ….आपकी भयंकर मूर्खता की कीमत #कांग्रेस भी चुका रही है।

विनोद ने लिखा कि, ‘तुम्हारे नाना के गांव में इटली में हॉस्पिटल तो बहुत है फिर वहां पर इतने लोग कैसे मर गए कभी पूछा हमारे हिंदुस्तान में फिर भी इतना बड़ा आबादी होने के मौजूद बहुत कम हो रही है भगवान ना करें यह बीमारी बड़े पर तुम बढ़ाने की कोशिश कर रहे हो जब देश का सपोर्ट नहीं कर सकते तो बोला भी मत कर।’

Vinod Tweet Rahul gandhi

इसके अलावा देखिए लोगों ने कैसे राहुल को लेकर रिप्लाई किए…