newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agneepath: देशभर में हो रहे अग्निपथ योजना को लेकर विरोध-प्रदर्शन के बीच राहुल-प्रियंका का भड़काऊ ट्वीट, लोगों ने कर दी बोलती बंद

Agneepath: वहीं, प्रियंका ने उक्त मामले में ट्वीट कर कहा कि, 24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है नरेंद्र मोदी जी इस स्कीम को तुरंत वापस लीजिए एयरफोर्स की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और रिजल्ट दीजिए। सेना भर्ती को (आयु में छूट देकर) पहले की तरह कीजिए

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित पार्टी के तमाम नेता अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन में आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। युवाओं को भड़काने की पूरी कोशिश की जा रही है, ताकि वे कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने से कोई गुरेज न करें। वैसे ही पिछले कई दिनों अग्निपथ योजना को लेकर दिगभ्रमित हुए छात्र द्वारा फैलाई गई हिंसा की आग एक या दो नहीं, बल्कि कई राज्यों में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में युवाओं से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील करने की जगह विरोध खेमों की ओर उन्हें बरगलाने की कोशिश की जा रही है। आपको यकीन न हो रहा हो तो आप खुद ही कंग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्विटस् देख लीजिए, आपको साफ पता चल जाएगा कि कैसे ये लोग  युवाओं को हिंसा फैलाने के लिए भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता भी इनके पीछे की रणनीति को समझ चुकी है, इसलिए तो ये कोई भी ऐसे वैसा ट्वीट करते हैं, तो इनकी जमकर क्लास लगा दी जाती है। राहुल और प्रियंका के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। लोगों ने उनकी को सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगा दी है। उससे पहले कि हम आपको सोशल मीडिया पर आई रोषपूर्ण प्रतिक्रियाओं से अवगत कराए, उससे पहले आपको राहुल और प्रियंका गांधी का ट्वीट दिखाते हैं।

Rahul, Priyanka to hit campaign trail from Tuesday || Rahul, Priyanka to  hit campaign trail from Tuesday

राहुल गांधी की ट्वीट

तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि,  8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा।  राहुल के बाद उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कूद पड़ी।

प्रियंका गांधी का ट्वीट

वहीं, प्रियंका ने उक्त मामले में ट्वीट कर कहा कि, 24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है नरेंद्र मोदी जी इस स्कीम को तुरंत वापस लीजिए एयरफोर्स की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और रिजल्ट दीजिए। सेना भर्ती को (आयु में छूट देकर) पहले की तरह कीजिए

उधर,  राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के ट्वीट पर भी लोगों ने भी रोषपूर्ण प्रतिक्रियाएं दी हैं। आइए, हम आपको कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाओं से अवगत कराते हैं। बहरहाल, इन प्रतिक्रियाओं ने एक बात साफ कर दी है कि उनकी राय लोगों को रास नहीं आई है। तो ये था राहुल और प्रियंका का ट्वीट, जिसकी वजह से लोगों का गुस्सा  सांतवे आसमान में पहुंच चुका है।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए सेना में भर्ती करने हेतु अग्निपथ योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 17.05 , 23 वर्ष के युवा चार वर्षों के लिए सेना तीनों अंगों में से किसी भी अंग में उक्त योजना के तहत नौकरी हेतु आवेदन कर सकते हैं। लेकिन, अब युवाओं में इस बात को लेकर आक्रोश है कि सेना में चार वर्ष काम करने के उपरांत उनके पास रोजगार के रूप में क्या साधन रहेंगे, जिसे लेकर युवाओं द्वारा विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, लेकिन सरकार ने सभी युवाओं के आश्वासन दिया है कि सेना में बतौर अग्निवीर काम करने के उपरांत उन्हें किसी भी अर्धसैनिक बल समेत निजी संस्थानों में नौकरी हेतु प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन इसके बावजूद भी विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
Protest against Agneepath scheme in Deedwana| डीडवाना में अग्निपथ योजना को  लेकर हुआ विरोध प्रदर्शन | Hindi News, nagaurअब यह विरोध प्रदर्शन राजनीति रंग भी ले चुका है।  वहीं, विरोध प्रदर्शन के नाम पर जिस तरह हिंसक गतिविधियां देखने को मिल रही है, उसे लेकर राज्यों की पुलिस अब सख्त हो चुकी है। विरोध प्रदर्शन में संलिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। बता दें कि अब तक विभिन्न राज्यों से विरोध प्रदर्शन के नाम पर दंगा करने वाले दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में उक्त पूरा माजरा क्या रुख अख्तिय़ार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम