newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने में होगी 24 से 48 घंटों की देरी, जानिए क्या है वजह

कोरोना संकट काल के दौरान भारत के बाहर कई लोग फंसे हुए हैं जो अचानक लगाए गए लॉकडाउन की वजह से निकल नहीं सके। ऐसे लोगों को निकालने के लिए भारत सरकार के स्पेशल विमान भेजे जा रहे हैं।

नई दिल्ली। कोरोना संकट काल के दौरान भारत के बाहर कई लोग फंसे हुए हैं जो अचानक लगाए गए लॉकडाउन की वजह से निकल नहीं सके। ऐसे लोगों को निकालने के लिए भारत सरकार के स्पेशल विमान भेजे जा रहे हैं। सरकार 12 देशों से 64 विशेष उड़ानों के जरिये विदेश में फंसे भारतीयों को घर वापस लाएगी। इसके लिए बुधवार से विमानों को विदेश रवाना किया जाना था और 7 मई से विदेश से भारतीयों की स्‍वदेश वापसी होनी थी। लेकिन अब इसमें 24 से 48 घंटे की देरी होगी।

एक खबर के मुताबिक, सरकारी अफसरों के अनुसार जिन देशों से भारतीयों को वापस लाना है, वहां की सरकार की ओर से कहा गया है कि भेजे जा रहे भारतीय विमानों का चालक दल और केबिन क्रू कोविड 19 पॉजिटिव नहीं होना चाहिए।

Indian Flight DGCA

ऐसे में अब पायलट और केबिन क्रू की कोविड 19 जांच कराई जा रही है। इसके चलते अब विदेश से भारत आने वाले भारतीयों को थोड़ी देरी होगी।

गौरतलब है कि सरकार के प्‍लान के मुताबिक छह देशों से भारतीयों को लेकर विमान 7 मई को भारत आने वाले थे, लेकिन अब ये विमान 8 या 9 मई को ही भारत वापस आ सकेंगे।अमेरिका से पहली फ्लाइट सैन फ्रांसिस्‍को से मुंबई 7 मई की सुबह 4 बजे आने वाली थी। लेकिन अब इसमें 48 घंटे की देरी होगी।