newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संकट पर राहुल ने साधा मोदी ‘सिस्टम’ पर निशाना, लोगों ने कर दी हालत पतली, कहा- ‘कंफ्यूज्ड गांधी’

Corona Crisis: एक यूजर ने तो राहुल गांधी के ट्वीट पर कांग्रेस के ही शासन काल पर सवाल खड़े कर दिए। यूजर ने लिखा कि, “भविष्य में होने वाली घटनाओं का अभ्यास इतना अच्छा था, तो सारी तैयारियां 2004 से 2014 में क्यूँ नहीं की गई ?”

नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों के बाद कोरोना के नए मामलों के जो आंकड़ें सामने आए हैं, उससे साफ है कि, अब कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान मरने वालों की संख्या 4,329 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 33,53,765 एक्टिव मरीज हैं और 2,15,96,512 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना के हालात पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बच्चों को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने को लेकर सावधान किया है। इसके साथ ही राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना ज़रूरी है।

उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें जमकर घेरा और ट्रोल करना शुरू कर दिया है। बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा। पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाएँ व वैक्सीन-इलाज के प्रोटोकॉल अभी से तैयार होने चाहिए। देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना ज़रूरी है।”

rahul Gandhi Tweet Corona

वहीं राहुल गांधी के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि, “गिद्ध की खासियत यह होती है कि वह लाश में से भी भोजन निकाल लेता है, हड्डियों को भी चाट जाता है। इस गिद्ध को देखिए …. हर पोस्ट अथवा अपील में भी यह आदमी सरकार पर तंज मारना नही भूलता है जबकि इसकी खुद की सरकार राजस्थान महाराष्ट्र केरल में सबसे बुरा हाल है।”

एक यूजर ने तो राहुल गांधी के ट्वीट पर कांग्रेस के ही शासन काल पर सवाल खड़े कर दिए। यूजर ने लिखा कि, “भविष्य में होने वाली घटनाओं का अभ्यास इतना अच्छा था, तो सारी तैयारियां 2004 से 2014 में क्यूँ नहीं की गई ?” यूजर ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, “घोटालों के पैसे स्वास्थ्य और शिक्षा में लगे होते तो आज देश को यह दिन नहीं देखना पड़ता।”

rahul Gandhi Tweet reply

देखिए राहुल गांधी के ट्वीट पर लोगों ने किस तरह से रिप्लाई कि..