newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

श्रमिक ट्रेनों से रेलवे ने की 428 करोड़ की कमाई? राहुल गांधी के इस दावे का हुआ पर्दाफाश

रेलवे को किराए से सर्वाधिक राजस्व गुजरात, महाराष्ट्र और तमिनाडु से क्रमश: 102 करोड़, 85 करोड़ और 34 करोड़ रुपए मिले। श्रमिकों का किराया सरकारों ने वहन किया।

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफिट ले सकते हैं-आपदा को मुनाफे में बदल कर कमा रही है गरीब विरोधी सरकार।” अपने इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट भी शेयर की है, जिसका शीर्षक ‘श्रमिक ट्रेनों से भी रेलवे ने की जमकर कमाई’ है। इस रिपोर्ट को लेकर अब जो खबर सामने आई है वो राहुल गांधी के दावे को धता बता रही है।

Rahul Gandhi

बता दें कि राहुल गांधी ने जिस रिपोर्ट के आधार पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है, उसके मुताबिक कोरोना काल में इंडियन रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 428 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन अगर रेलवे के आंकड़ों को मानें तो कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान 1 मई से 9 जुलाई के बीच श्रमिक ट्रेनों के संचालन से रेलवे को 429 करोड़ रुपए राजस्व मिला।

special train

हालांकि रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि इन ट्रेनों के संचालन पर 2400 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस हिसाब से देखें तो मिले राजस्व के मुकाबले लागत अधिक लगी है। जिसका मतलब ये हुआ कि सरकार को मुनाफा नहीं बल्कि घाटा हुआ है। फिलहाल कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर निशाना साधते हुए कहा है कि आपदा को मुनाफे में बदलकर गरीब विरोधी सरकार कमाई कर रही है।

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर लोग अब उनकी फजीहत कर रहे हैं। राहुल के ही ट्वीट पर एक यूजर ने TOI की खबर के स्क्रीनशॉट के साथ बताने की कोशिश की है कि, रेलवे ने 2142 करोड़ संचालन में खर्च किए हैं, जिसमें 428 करोड़ राजस्व मिला है। देखिए लोगों ने राहुल के इस ट्वीट पर किस तरह के रिप्लाई किए..

आपको बता दें कि रेलवे को किराए से सर्वाधिक राजस्व गुजरात, महाराष्ट्र और तमिनाडु से क्रमश: 102 करोड़, 85 करोड़ और 34 करोड़ रुपए मिले। श्रमिकों का किराया सरकारों ने वहन किया। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर 2400 करोड़ रुपए खर्च किए गए। मंत्रालय ने जून में बताया था कि श्रमिक स्पेशल स्पेश ट्रेन में यात्रा का औसत किराया 600 रुपए है, जबकि ट्रेन संचालन के लिए प्रति व्यक्ति करीब 3400 रुपए खर्च किए गए। अधिकारी ने बताया कि किराया राज्यों से लिया गया।

Kerala To Bihar Train

मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,”यह ध्यान देने योग्य है कि रेलवे ने ट्रेनों के संचालन का 85% खर्च वहन किया। लॉकडाउन के दौरान देश के लिए खड़े होने का यह एक महत्वपूण अभियान था।” रेलवे ने 1 मई से 9 जुलाई के बीच 4,496 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया और 63 लाख मजदूरों को घर पहुंचाया।