newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan : पुजारी हत्याकांड को लेकर राज्यपाल ने की सीएम गहलोत से मुलाकात, जानिए क्या कहा…

Rajasthan temple priest murder : एक ओर जहां राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) जिले में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना के बाद इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। वहीं इसी बीच पुजारी के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है।

नई दिल्ली। एक ओर जहां राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) जिले में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना के बाद इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। वहीं इसी बीच पुजारी के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है। पुजारी बाबूलाल के परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। साथ ही इस हत्याकांड के बाद उनके परिवार से एक बच्चे को नौकरी दी जाए। इसके अलावा पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने 50 लाख के मुआवजे की मांग भी की है।

इन सबके बीच शनिवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Rajasthan Governor Kalraj Mishra) ने बाड़मेर में हुए बलात्कार की घटना और करौली में एक पुजारी को कथित रूप से जलाने की घटना के बाद राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से बात की। राज्यपाल ने इस मुद्दे को लेकर चिंता जताई है। राज्यपाल सचिवालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सीएम गहलोत ने आश्वासन दिया है कि मामलों की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

आपको बता दें कि राजस्थान के करौली में दबंगों ने पुजारी के ऊपर पहले पेट्रोल छिड़का, फिर आग लगा दी। जयपुर के सवाई माधो सिंह अस्पताल में पुजारी की मौत हो गई। वहीं राजस्थान पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।