newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: चूरू के चुनावी मैदान में आज खुद उतरेंगे पीएम मोदी, जानें क्यों बीजेपी के लिए नाक का सवाल है चूरू सीट

Rajasthan: दूसरा हमेशा से इस सीट से राहुल कास्वां जीतते आ रहे हैं। पिछले 5 चुनावों से इस सीट पर बीजेपी की तरफ से राहुल कास्वां और उनके परिवार का ही कब्जा रहा है और इस बार राहुल कांग्रेस की तरफ से इस सीट से लड़ रहे हैं

नई दिल्ली। देश में चुनावी माहौल अपने चरम पर है। एक तरफ अमित शाह सात और आठ अप्रैल को असम दौरे पर रहने वाले हैं तो आज से  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभा करने के लिए उतर चुके हैं। आज यानी 5 अप्रैल को पीएम मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं। जहां वो शेखावाटी के चूरू,पुष्कर ,झुंझुनूं में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी के लिए शेखावाटी का चूरू सबसे अहम है क्योंकि यहां से बीजेपी ने पद्मश्री से सम्मानित पैरालंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है और उनके खिलाफ कांग्रेस की तरफ से मैदान में राहुल कास्वां हैं।

चूरू सीट बीजेपी की नाक का सवाल

दूसरा हमेशा से इस सीट से राहुल कास्वां जीतते आ रहे हैं। पिछले 5 चुनावों से इस सीट पर बीजेपी की तरफ से राहुल कास्वां और उनके परिवार का ही कब्जा रहा है और इस बार राहुल कांग्रेस की तरफ से इस सीट से लड़ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के लिए इस सीट से जीतना नाक का सवाल है।  राहुल कास्वां का पूरा परिवार ही राजनीति से जुड़ा है। उनके पिता भी सांसद रह चुके हैं। बता दें कि अगले दिन पीएम मोदी पुष्कर और झुंझुनूं में भी जनसभा करने वाले हैं। जहां वो जनता से मन की बात करेंगे और उनके मन की बात को सुनेंगे भी।

चूरू के मैदान में खुद उतरे पीएम मोदी

राहुल कास्वां पहले बीजेपी का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था और अब चूरू से लड़ रहे हैं। पीएम मोदी चूरू में आज कई चुनावी वादें कर लोगों को रिझाने का काम करेंगे। चूरू इसलिए भी खास है क्योंकि चूरू से जीतना बीजेपी के लिए हमेशा से टेडी खीर रही है। हमेशा वोटों में बहुत कम का अंतर देखा गया है। यहां जितनी मजबूत कांग्रेस है, जितनी ही बीजेपी है। मतलब दोनों की चूरू में कांटे की टक्कर रहती हैं।