newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राजस्थान में कोरोना के रैपिड टेस्ट के हैरान करने वाले नतीजे, आखिर रोक देना पड़ा टेस्ट

एंटीबॉडी रैपिड किट से टेस्टिंग की शुरुआत करने वाला राजस्थान पहला राज्य है। राजस्थान में सोमवार को तीसरे दिन भी रैपिड किट के जरिए 2000 लोगों का टेस्ट किया गया था, इसमें एक परिवार के 5 लोग पॉजिटिव मिले थे। पर अब किट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

नई दिल्ली। राजस्थान में कोरोना की  रैपिड टेस्टिंग के दंग कर देने वाले नतीजे सामने आए हैं। इन नतीजों ने रैपिड टेस्ट की विश्वसनीयता खतरे में डाल दी है। इसके बाद इस रैपिड टेस्ट को रोक दिया गया। कई मामलों में गलत रिपोर्ट आने के बाद यह फैसला लिया गया। ऐसे में राजस्थान में रैपिड टेस्ट किट की विश्वसनीयता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

Rapid test

दरअसल जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कोरोना के 100 मरीजों का इस किट से टेस्ट किया गया जिसमें से इसमें केवल 5 को ही पॉजिटिव बताया गया। बाकी 95 कोरोना पाॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट निगेटिव में आई। इस तरह से इस रैपिड टेस्ट किट के जरिए की पहचान में केवल 5 फीसदी सफलता हासिल की गई।

corona Virus

इस टेस्टिंग में केवल 5 फीसदी सफलता हासिल होने के चलते सरकार के होश फाख्ता हो गए हैं। रैपिड टेस्ट किट के फेल होने के बाद अब दूसरे लॉट का भी टेस्ट किया जा रहा है। इस बात का भी अंदेशा है कि कहीं पहले लॉट में दिक्कत न रही हो। अगर ऐसा हुआ तो सरकार रैपिड टेस्ट किट को लौटाएगी। इस किट के जरिए कोरोना जांच पर महज 600 रुपये का खर्च आता है।

coronavirus

एंटीबॉडी रैपिड किट से टेस्टिंग की शुरुआत करने वाला राजस्थान पहला राज्य है। राजस्थान में सोमवार को तीसरे दिन भी रैपिड किट के जरिए 2000 लोगों का टेस्ट किया गया था, इसमें एक परिवार के 5 लोग पॉजिटिव मिले थे। पर अब किट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं।