newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारतीय सेना ने किया नियमों में बदलाव, LAC पर मिली हथियार उठाने की अनुमति

भारतीय सेना ने चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हथियार न ले जाने के नियमों में बदलाव किया गया है। अब फील्ड कमांडरों को अधिकार दिया गया है कि असाधारण परिस्थितियों में सैनिकों को हथियार उठाने की अनुमति दे सकते हैं।

नई दिल्ली। गलवान घाटी में 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में हथियारों का इस्तेमाल नहीं हुआ था। चीन के सैनिकों ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर लाठियों, डंडों और पत्थरों से हमला किया जिसमें 20 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए। लेकिन भारतीय सैनिक मारते-मारते शहीद हुए और उन्होंने कई चीनी सैनिकों की गर्दन तक तोड़ डाली।

इस हिंसक झड़प में चीन के भी 40 से अधिक सैनिक हताहत हुए लेकिन उसने आधिकारिक तौर पर इसे स्वीकार नहीं किया है। अब भारतीय सेना ने चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हथियार न ले जाने के नियमों में बदलाव किया है।

चीन से निपटने को आर्मी को मिली बड़ी ताकत

सेना ने एलएसी पर तैनात फील्ड कमांडरों से कहा है कि वे असाधारण परिस्थितियों में हथियार यानी बंदूक का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच हुए विभिन्न समझौतों के मुताबिक सैनिक सीमा पर हथियार का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे।

India-China LAC

सेना के सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के बीच हुए करार के नियमों को बदल दिया गया है। अब फील्ड कमांडरों को अधिकार दिया गया है कि वे असाधारण परिस्थितियों में सैनिकों को हथियारों के इस्तेमाल का आदेश दे सकते हैं।