newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajouri Encounter: राजौरी एनकाउंटर में शहीद 5 जवानों को सेना ने दी श्रद्धांजलि, एक जवान की होने वाली थी शादी, परिवार में शादी से पहले पसरा मातम

Rajouri Encounter: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सचिन जल्द ही छुट्टी लेकर घर आने वाले थे क्योंकि उनकी शादी होने वाली थी। बताया जा रहा है कि 8 दिसंबर को सचिन की शादी तय दी गई थी। लेकिन शादी से पहले ही सचिन ने देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे दी

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए सुरक्षाबल के पांच जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में 2 सेनाधिकारी और 3 जवान शहीद हुए थे। आज पांचों शहीद जवानों की शहादत को याद करते हुए  जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और सेना के बड़े अधिकारियों ने सभी जवानों को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की है। नम आंखों से सभी जवानों को आखिरी विदाई देते दिखे। अब परिवारों तक शहीद जवानों के शवों को पहुंचाने काम किया जाएगा। जिन परिवारों ने अपने बेटों, या पिता, पति को खोया है, उनके घर में मातम पसरा हुआ है।


सचिन की होने वाली थी शादी

इस मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले जवान सचिन भी शहीद हुए हैं, जिनके परिवार के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। परिवार अपने बेटे के शव का इंतजार कर रहा है। सचिन के शहीद होने की खबर से ही पूरे परिवार और गांव में मातम पसर गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सचिन जल्द ही छुट्टी लेकर घर आने वाले थे क्योंकि उनकी शादी होने वाली थी। बताया जा रहा है कि 8 दिसंबर को सचिन की शादी तय दी गई थी। लेकिन शादी से पहले ही सचिन ने देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे दी। सचिन की उम्र सिर्फ 24 साल की थी और वो जल्द ही छुट्टी लेकर अपने परिवार के पास आ रहे थे। परिवार में शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई थी, और उनकी शादी मथुरा के मांट की रहने वाली लड़की के साथ तय हुई थी। हालांकि किसी को नहीं पता था कि घोड़ी चढ़ने से पहले ही सचिन देश के नाम अपना जान दे जाएंगे।


5 जवान हुए थे शहीद

खबर लिखे जाने तक सचिन का शव अभी तक उनके गांव नहीं पहुंचा है। परिजन आंखें बिछाए अपने लाल का इंतजार कर रहे हैं। इस परिवार में सिर्फ सचिन ही नहीं बल्कि उनके बड़े भाई में देश की सेवा में लगे हैं। वो भी सेना का हिस्सा हैं। सचिन ने साल 2019 में सेना ज्वाइन की थी। वो  राजौरी में पैरा टू रेजीमेंट में तैनात थे।गौरतलब है कि 5 जवानों को बुधवार को  राजौरी कालाकोट में बाजिमाल में आतंकियों का सामना करना पड़ा था। आतंकियों ने छिपकर सेना पर वार किया था लेकिन हमारी सेना भी डटकर उनका सामना किया लेकिन इस मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए।


दो आतंकियों के मार गिराया

सेना ने इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया था। 5 शहीदों में कर्नाटक के मंगलोर के निवासी कैप्टन एम वी प्रांजल, अलीगढ़ के सचिन लौर, आगरा के निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता, नैनीताल रहने वाले लांस नायक संजय बिष्ट,पुंछ के निवासी हवलदार अब्दुल माजिद का नाम शामिल है।