newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किसान नेता राकेश टिकैत के वायरल वीडियो से हो गया साफ, सुनियोजित थी ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा…

Red Fort Flag case: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में टिकैत ने किसानों को लाठी-डंडे लाने की बात की है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च निकाला।  मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों ने जमकर हुड़दंग मचाया और हिंसा को अंजाम दिया। ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हिंसा देखने को मिली। लेकिन इन सबके बीच कई किसान नेताओं का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद किसान नेताओं की पोल खुलती दिख रही है। इतना ही नहीं अब खुद को मुश्किलों में घिरता देख किसान नेता सफाई भी देने में जुट गए है। साथ ही उनके अब बदले-बदले सुर नजर आ रहे है। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में टिकैत ने किसानों को लाठी-डंडे लाने की बात की है। ये वीडियो 21 जनवरी का बताया जा रहा है। वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत कहते है कि ‘अपना ले अइयो झंडा-झुंडा भी लागाना, लाठी-गोटी भी साथ रखियो अपनी। झंडा लगाने के लिए आओ, समझ जइयो सारी बात। ठीक है?’

वायरल वीडियो पर हंगामा बढ़ता देख किसान नेता राकेश टिकैत के दंगा फैलाने वाले बयान पर बवाल बढ़ा तो उन्होंने सफाई दी। राकेश टिकैत ने कहा, “हां, हमने उन्हें डंडे लाने को कहा था। कृपया बिना डंडे का एक भी झंडा दिखा दें तो मैं अपनी गलती मान लूं।”

राकेश टिकैत ने कहा कि, जिसने झंडा फहराया वो कौन आदमी था? एक कौम को बदनाम करने की साज़िश पिछले 2 महीने से चल रही है। कुछ लोग को चिंहित किया गया है उन्हें आज ही यहां से जाना होगा। जो आदमी हिंसा में पाया जाएगा उसे स्थान छोड़ना पड़ेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

सामने आया किसान नेता चढ़ूनी का वीडियो, ट्रैक्टर रैली को लेकर किसानों को भड़काते दिखे

हरियाणा के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Chaduni) का वीडियो सामने आया है जिसमें वह 26 जनवरी में ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों को भड़काने की कोशिश कर रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद अब गुरनाम सिंह चढ़ूनी अब मुश्किलों में घिर गए है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या यह पूरी हिंसा किसानों का आक्रोश था या फिर एक फिर सोची समझी साजिश।?

Gurnam Singh Chaduni

वायरल वीडियो में गुरनाम सिंह चढ़ूनी कहते है कि सरकार खाली मीटिंग देने के लिए बुलाते है सरकार कुछ मानने के लिए तैयार नहीं है और सरकार जिद्द पर अड़ गई है हम सरकार को चेतावनी दे रहे है और पूरे किसानों से कह रहे है 26 तारीख को अपनी पूरी तैयारी के साथ ट्रैक्टरों के साथ आ जाए। जबरदस्ती उनके बैरिकेड तोड़ के दिल्ली में घुसेंगे और सरकार लाठी मारे जो करना है उनको करें लेकिन 26 तारीख को फाइनल मैच होगा और उस दिन जो भी होगा वह सरकार की जिम्मेदारी होगी।