newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farmers Protest: राकेश टिकैत की सरकार को धमकी, किसानों से कहा- ट्रैक्टरों के साथ अपनी तैयारी रखो, तो लोगों ने ऐसे सिखाया सबक

Farmers Protest: रविवार को राकेश टिकैत ने केंद्र को धमकी देते हुए ट्वीट किया, सरकार मानने वाली नहीं है। इलाज तो करना पड़ेगा। ट्रैक्टरों के साथ अपनी तैयारी रखो। जमीन बचाने के लिए आंदोलन तेज करना होगा।

नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। कोरोना महामारी के बीच किसानों के आंदोलन को 6 महीने से अधिक हो गए हैं। किसान तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए है। केंद्र सरकार से उनकी हर बातचीत अब तक बेनतीजा ही रही है। लेकिन इन सबके बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर केंद्र सरकार को धमकी दी है, साथ ही किसान से आंदोलन को तेज करने की भी मांग की।

rakesh tikait

रविवार को राकेश टिकैत ने केंद्र को धमकी देते हुए ट्वीट किया, सरकार मानने वाली नहीं है। इलाज तो करना पड़ेगा। ट्रैक्टरों के साथ अपनी तैयारी रखो। जमीन बचाने के लिए आंदोलन तेज करना होगा।

किसान आंदोलन को लेकर सरकार को धमकी देने वाले राकेश टिकैत सोशल मीडिया पर एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने राकेश टिकैत को धमकी देने पर जमकर फटकार लगाई।

इससे पहले राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, देश की राजधानी को किसानों ने पिछले 7 महीनों से घेर रखा है। भारत सरकार को शर्म नहीं आती? हम कहां बैठें? हमारा कोई घर है वहां। ये गलतफहमी सरकार अपने दिमाग से निकाल दे कि किसान वापस जाएगा। किसान तभी वापस जाएगा, जब मांगें पूरी जाएंगी।

Rakesh Tikait

वहीं, टीकरी बॉर्डर के धरनास्थल पर आग से जलने के बाद जान गंवाने वाले शख्स (मुकेश) को लेकर भी राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी। टिकैत ने कहा कि, इसे मर्डर नहीं कह सकते। एक बयान उसने सरपंच को दिया, कहा कि तेल गिराकर आग लगाई। दूसरा मरने वाले के ही बयान हैं उसमें कहा कि मेरा घर से झगड़ा हो रहा था और मैं खुद पेट्रोल लाया। उसकी पेट्रोल लाने की फूटेज भी है। इसकी जांच हो जाए