newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Singhu Border: लखबीर सिंह की हत्या पर टिकैत ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार तो लोगों ने ऐसे निकाली भड़ास

Singhu Border Case: राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि इस हत्या का किसान आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है। हम निहंगों से बात करेंगे उनकी यहां पर कोई जरूरत नहीं। सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सरकार माहौल खराब करना चाहती है।

नई दिल्ली। दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शनस्थल पर एक दलित मजदूर लखबीर सिंह की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।  इस मामले में अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सिंघु बार्डर पर लखबीर सिंह की हत्या के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। राकेश टिकैत ने सिंघु बार्डर मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं टिकैत ने हत्या का दोष सरकार पर ही लगा दिया।

farmer protest

राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, इस हत्या का किसान आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है। हम निहंगों से बात करेंगे उनकी यहां पर कोई जरूरत नहीं। जब जरुरत होगी तब बुलाएगें। वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार माहौल खराब करना चाहती है। यह एक सरकारी षड़यंत्र के तहत हुआ है।

लोगों ने राकेश टिकैत पर निकाली जमकर भड़ास

वहीं सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या का आरोप केंद्र सरकार पर लगाने वाले राकेश टिकैत सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने किसान नेता की जमकर क्लास लगा डाली। केपी यादव नाम के यूजर ने राकेश टिकैत पर हमला बोलते हुए लिखा, ”वाह, ये लोग जब से आंदोलन शुरू हुआ है तब से है हथियार के साथ है और आपको पता नहीं की क्या होने वाला है।”

एक यूजर ने लिखा, किताब छू ली दलित ने तो हत्या कर दी.., किसने सिखाया ये, गुरु गोबिंद सिंह जी ने की गुरु नानक देव जी ने? ये मामला कट्टरपंत खालिस्तानी सोच का है सिख धर्म को बदनाम मत करो।