newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राम भक्तों को मिला बड़ा तोहफा, शुरू हुई रामायण सर्किट ट्रेन, महज 17 दिनों में अयोध्या से लेकर रामेश्वर तक होंगे दर्शन

इसके अलावा सीएम योगी ने इस संदर्भ में ट्वीट कर कहा कि श्रद्धालुजन को प्रभु श्री राम से जुड़े पावन स्थलों के सुगमतापूर्वक दर्शन कराने हेतु IRCT ने आज से रामायण सर्किट ट्रेन शुरू की है। आस्था का सम्मान करते इस पुनीत कार्य हेतु सभी रामभक्तों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी को कोटि-कोटि धन्यवाद।

नई दिल्ली। राम भक्तों के लिए हमेशा से फिक्रमंद रहने वाले योगी आदित्यनाथ ने भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने राम भक्तों के लिए धार्मिक स्थलों के दर्शन करने हेतु रामायण सर्किट ट्रेन संचालित करने का फैसला किया है। इस ट्रेन की सबसे खास बात है कि यह महज 17 दिनों के अंदर राम भक्तों को अयोध्या से लेकर रामेश्वर तक के दर्शन कराएगा जिसमें सीतामढ़ी व चित्रकूट भी शामिल हैं। इसी कड़ी में 7 नवंबर को पहली मर्तबा ट्रेन रवाना हुई। जिसे लेकर यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। अब ऐसे में इसे लेकर यात्रियों की क्या और कैसा अनुभव रहता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

वहीं, यात्रियों के लिए किए गए इस खास पहल के संदर्भ में रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश (Darshana Jardosh) ने ट्वीट कर कहा, ”जय श्री राम! पहली रामायण सर्किट ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आज रवाना हो रही है. यह ट्रेन भारतीय रेलवे का एक अभिनव प्रयास है, जो यात्रियों को अगले 17 दिन में प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों जैसे अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट इत्यादि के दर्शन करवाएगी।”

इसके अलावा सीएम योगी ने इस संदर्भ में ट्वीट कर कहा कि श्रद्धालुजन को प्रभु श्री राम से जुड़े पावन स्थलों के सुगमतापूर्वक दर्शन कराने हेतु IRCT ने आज से रामायण सर्किट ट्रेन शुरू की है। आस्था का सम्मान करते इस पुनीत कार्य हेतु सभी रामभक्तों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी को कोटि-कोटि धन्यवाद।

जानिए रामायण सर्किट से जुड़ी खास बातें

इसके अलावा रामायण सर्किट की सबसे खास बात है कि यह महज 7500 किमी की यात्रा महज 17 दिनों में पूरी करने में उपयोगी है। इस ट्रेन का पड़ाव अयोध्या से शुरू होकर रामेश्वर पर जाकर खत्म होगा। वहीं अगर इस ट्रेन में सफर करने के दौरान लगने वाली कीमत की बात करें, तो फर्स्ट क्लास की बुकिंग 1,02,095 रुपये और सेकेंड क्लास में 82,950 रुपये में होगी। फिलहाल तो श्रद्धुलाओं में इस ट्रेन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।