newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन के बीच सामने आया राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लोगो, देखिए तस्वीर

बुधवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लोगो जारी कर दिया गया है।

अयोध्या। अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर एक लंबे वक्त से चला आ रहा विवाद खत्म हो चुका है और अब राम मंदिर बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। भगवान राम को अपनी जन्मभूमि पर फिरसे एक भव्य घर मिलने वाला है, या यूं कहें कि राम भक्तों को बस अब कुछ और महीनों के इंतजार के बाद एक विशाल राम मंदिर देखने को मिलेगा।

Ayodhya ramlala

इसी बीच विश्व हिंदू परिषद ने बस्ती जिले के मखौड़ा से शुरू होने वाली 84 कोसी परिक्रमा को बुधवार को अपने घरों में प्रभु राम के विग्रह अथवा चित्र की परिक्रमा कर इसे सांकेतिक तौर पर पूरी करने को कहा है।

और इस खबर के साथ ही राम भक्तों के लिए एक अच्छी खबर ये भी है कि बुधवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लोगो भी जारी कर दिया गया है।

तैयारियों को मूर्त रूप देने में लगे ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगो जारी करते हुए कहा कि इसमें धनुषधारी प्रभु राम के चित्र को केंद्र में रखा गया है जो हर तरह से हमारी रक्षा करेंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में पड़ने वाले 24 धार्मिक विश्राम स्थलों के प्रभारियों से ये बोला गया है कि वे अपने-अपने इलाके के श्रद्धालुओं से सांकेतिक तौर पर इसे अपने घरों में पूरा करने के लिए जल्द ही अपील जारी करें।

Ayodhya Ram Temple

साथ ही साथ के भी अपील की गई कि लोग आज के दिन घरों में ही हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करके ईश्वर से प्रार्थना करें कि कोरोना जैसी महामारी से देश को जल्द मुक्ति मिल सके। भारत इस महामारी से बेहद मजबूती से लड़ रहा है और सिर्फ लोगों के सामाजिक दूरी बनाए रखने से इसमें कामयाबी मिल जाएगी।