newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramesh Bidhuri Targets Rival Candidates Atishi And Alka Lamba : रमेश बिधूड़ी ने टिकट मिलते ही विरोधी कैंडिडेट्स आतिशी और अलका लांबा पर साधा निशाना

Ramesh Bidhuri Targets Rival Candidates Atishi And Alka Lamba : बीजेपी कैंडिडेट बिधूड़ी बोले, सीएम आतिशी ने चार साल कालकाजी क्षेत्र में कुछ नहीं किया और अब जनता से फिर से पांच साल मांग रही हैं। आखिर लोग क्यों नर्क भोगेंगे, क्यों आतिशी जी को चुनेंगे? वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा के बारे में बिधूड़ी ने कहा कि उनको तो कांग्रेस नेतृत्व ने धक्के मारकर यहां भेजा है। आज से 10 दिन पहले अलका ने कालकाजी से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।

नई दिल्ली। दिल्ली की हॉट सीट कालकाजी विधानसभा से सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने आज जारी की अपनी लिस्ट में कालकाजी से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को टिकट दी है। वहीं कांग्रेस ने अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है। टिकट का ऐलान होने के बाद बीजेपी कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी ने अपने विरोधी कैंडिडेट आतिशी और अलका लांबा पर निशाना साधा है। बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने कालकाजी विधानसभा के लोगों को शक्ल तक नहीं दिखाई। चार साल उन्होंने कुछ नहीं किया और अब जनता से फिर से पांच साल मांग रही हैं। आखिर लोग क्यों नर्क भोगेंगे, क्यों आतिशी जी को चुनेंगे?

बिधूड़ी ने कहा, कालकाजी में विकास के काम रुके पड़े हैं, सड़कें टूटी हैं। पीने के लिए गंदा पानी आता है। गंदे पानी के निकास की उचित व्यवस्था नहीं है। कालकाजी, जो कभी बीजेपी के विचारधारा वाले लोगों की सीट थी, केजरीवाल के झूठे दावों के कारण हमसे छिटक गई। कालका मां ने मुझे यहां बुलाया है, मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं पार्टी नेतृत्व का बहुत आभारी हूं। रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी के बारे में कहा कि अलका लांबा को तो कांग्रेस नेतृत्व ने धक्के मारकर यहां भेजा है। आज से 10 दिन पहले उन्होंने मना कर दिया था। अलका लांबा जी को पता है कि कालकाजी सीट में बीजेपी की विचारधारा वाले लोग हैं। कालका मां ने यहां रमेश बिधूड़ी को बुलाया है इसलिए अलका को कौन आशीर्वाद देगा।

वहीं, दिल्ली की सीएम आतिशी का कहना है, रमेश बिधूड़ी 10 साल तक दक्षिणी दिल्ली से सांसद रहे, उनकी पार्टी ने उन्हें इस लायक नहीं समझा कि उन्हें सांसद का टिकट दिया जाए। जब उनकी पार्टी को रमेश बिधूड़ी के काम पर भरोसा नहीं है, तो कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के लोग उन पर कैसे भरोसा करेंगे?दूसरी तरफ, कांग्रेस कैंडिडेट अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का चेहरा याद कीजिए, उनके सिर पर सफेद टोपी होती थी, जिसके एक तरफ स्वराज और दूसरी तरफ आम आदमी लिखा होता था, आज अरविंद केजरीवाल के सिर पर टोपी नहीं दिखती है? क्योंकि वह अब आम आदमी नहीं हैं। वह अपने ‘शीश महल’ पर 40 करोड़ खर्च करते हैं।

अलका लांबा ने कहा कि केजरीवाल हमेशा बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हैं लेकिन आज वो खुद बीजेपी से आगे निकल गए हैं। उन्होंने इमामों की तनख्वाह तय कर दी। इसके बाद चुनाव से पहले पुजारियों और ग्रंथियों को 18-18 हजार रुपए देने का ऐलान किया। दिल्ली में चर्च भी हैं, पादरियों ने क्या गुनाह किया है, उनके लिए केजरीवाल ने कोई घोषणा क्यों नहीं की, क्या इसलिए कि वो वोटबैंक में कम हैं?