newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kerala Assembly Election: ‘फर्जी मतदाता सूची’ मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे केरल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला

Kerala Assembly Election: केरल में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने केरल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मतदाता सूची में हुए ‘फर्जीवाड़े’ पर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।

कोच्चि। केरल में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने केरल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मतदाता सूची में हुए ‘फर्जीवाड़े’ पर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। राज्य में मतदान 6 अप्रैल को होना है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि 140 विधानसभा क्षेत्रों में 4 लाख से ज्यादा फर्जी मतदाता हैं। इन लोगों के नाम कई निर्वाचन क्षेत्रों में हैं और बीते एक हफ्ते से वह विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसे मतदाताओं की सूची जारी कर रहे हैं।

कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद उन्होंने कहा कि जब से उन्हें पता चला कि कई मतदाताओं के पास विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के कई मतदाता पहचानपत्र हैं, तो मैंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से 5 बार संपर्क किया, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ।


उन्होंने आगे कहा, “जब मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब मैंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मैंने कहा है कि ऐसे सभी लोग जिनके पास कई पहचानपत्र हैं, उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पीपल्स रिप्रेजेंटेशनएक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें वोट देने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। साथ ही उन सभी सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने इस तरह के फर्जी कार्ड जारी करने में भूमिका निभाई।”

Ramesh Chennithala Kerala

उन्होंने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन की यह प्रतिक्रिया सुनकर हैरान हैं कि यह कांग्रेस का किया-धरा है।

Ramesh Chennithala Keral opposition leader

चेन्निथला ने कहा, “यह बेहद गंभीर मुद्दे पर संवेदनहीन जवाब था। शायद, इसमें उनकी भी भूमिका होगी और इसीलिए वह इतने शांत हैं। हम मांग करते हैं कि एक सही और पुख्ता मतदाता सूची तैयार की जाए।”