newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बेहद खास है रामलला का मुकुट, पन्ने से लेकर माणिक तक से जड़ी गई हैं सूर्यवंशों की “विरासत”

Ram Lalla jewellery Designing: वीडियो से साफ है कि सिर्फ एक मुकुट बनाने में ही काफी मेहनत की गई है। अब मेहनत करना भी जायज है क्योंकि ये मुकुट रामलला के लिए जो बना है। बता दें कि रामलला को 16 आभूषण पहनाए गए हैं।

नई दिल्ली। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा(Ram Mandir Inauguration) के बाद देश में हर कोई खुश है क्योंकि 500 सालों का इंतजार खत्म हो गया है और रामलला को अपनी पुरानी जमीन भी वापस मिल गई। पीएम मोदी और ट्रस्ट के शंकराचार्यों ने मिलकर रामलला को स्थापित किया। रामलला के पहले दर्शन बेहद अद्भुत थे, उनके चेहरे की मुस्कान से लेकर बड़ी-बड़ी आंखें मोहित कर देने वाली थी। इतना ही नहीं रामलला की ज्वेलरी(Ram Lalla jewellery) सबसे अनोखी और लग्जीरियस लगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रामलला की ज्वेलरी (Ram Lalla jewellery Designing को किसने डिजाइन किया और उनके मुकुट किन चीजों को संयोजन है। तो चलिए रामलला के मुकुट के पीछे की इनसाइड स्टोरी हम आपको बताते हैं।


खास है रामलला का मुकुट

रामलला की ज्वेलरी को हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स(  ने तैयार किया है और उन्होंने आभूषणों को डिजाइन करते हुए हर छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखा है क्योंकि स्थापित किए गए रामलाल सिर्फ 5 साल के हैं। इसलिए उनको तकलीफ न हो..इसलिए सारी विरासत और वैभव को संजोकर मुकुट (Raml lalla’s crown) को बनाया गया है। रसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स की तरफ से एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें ये बताया गया है कि मुकुट (Ram lalla’s crown) कैसे बनाया गया है। डायरेक्टर मोहित आनंद ने बताया कि हमने रामायण से फोटो निकाली, रिसर्च किया। सबसे पहले मुकुट में सूर्य भगवान तो लगाया गया, क्योंकि भगवान राम सूर्यवंशी(Ram Lalla jewellery Designing) हैं। दूसरा बड़े पन्ने का भी इस्तेमाल किया गया है क्योंकि राजा के मुकुट में हमेशा पन्ना होता है। तीसरा मुकुट में पंखे भी लगाए गए हैं, जोकि रामलला के वैभव को दिखाते हैं, इसके अलावा मुकुट में छोटी-छोटी मछलियां भी लगाई गई हैं, जो कि यूपी का सिंबल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)


मुकुट में रखा गया हर छोटी चीज का ख्याल

वीडियो से साफ है कि सिर्फ एक मुकुट बनाने में ही काफी मेहनत की गई है। अब मेहनत करना भी जायज है क्योंकि ये मुकुट रामलला के लिए जो बना है। बता दें कि रामलला को 16 आभूषण पहनाए गए हैं, जिसमें तिलक, अंगूठी, छोटा हार,तीर, धनुष,बाजू-बंध, पायल, विजय माला, कंगन शामिल हैं। सिर मुकुट में ही 1.700 किलोग्राम सोना लगाया गया है।