newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बड़ा कदम, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों का उठाया दायित्व

Coronavirus: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नोएडा के विभाग प्रचारक विनीत कौशल ने कहा कि हम उन सभी बच्चों की शिक्षा से लेकर जीवन यापन का प्रबन्ध करेंगे जिनके माता-पिता कोरोना महामारी में नहीं रहे। संघ पहले भी महामारी या आपदा के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा से लेकर आवासीय सुविधा और जीवन-यापन में लगा हुआ है।

नोएडा। कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए लोगों की चिकित्सीय सहायता और निर्धन परिवारों को राशन व अन्य मदद पहुंचाने के क्रम में अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ऐसे बच्चों का जीवन संवारने के लिए आगे आया है जिनके माता-पिता का कोरोना से देहांत हो गया है। साथ ही संघ ऐसे बच्चों की भी पढ़ायेगा जिनके अभिभावकों के रोजगार पर संकट आ गया है। विभिन्न माध्यमों की सहायता से स्वयंसेवक ऐसे बच्चों की जानकारी लेंगे जिन्होंने अपने माता-पिता को कोरोना में खो दिया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नोएडा के विभाग प्रचारक विनीत कौशल ने कहा कि हम उन सभी बच्चों की शिक्षा से लेकर जीवन यापन का प्रबन्ध करेंगे जिनके माता-पिता कोरोना महामारी में नहीं रहे। संघ पहले भी महामारी या आपदा के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा से लेकर आवासीय सुविधा और जीवन-यापन में लगा हुआ है। विनीत कौशल ने बताया कि, उत्तरकाशी में आये भूकंप के बाद अनाथ हुए बच्चों के लिए वहां एक आवासीय विद्यालय खोला गया जो आज भी चल रहा है। इसी प्रकार गुजरात में 2001 में आये भीषण भूकंप के बाद वहां आवासीय विद्यालय खोले गए। साथ ही संघ ने दैवीय आपदा से आहत हुए परिवारों का जीवन पटरी पर लाने के लिए आजीविका के साधन जुटाए। कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा में कोई अड़चन न आये इसके लिए पूरी योजना तैयार ली गई है।

Vineet kaushal

उन्होंने बताया की पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चल रहे सरस्वती शिशु मन्दिर और सरस्वती विद्या मन्दिर में इन बच्चों को प्रवेश दिलाया जायेगा और 12 तक इनकी शिक्षा और आवासीय सुविधा का प्रबन्ध विद्या भारती करेगी।