newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RAW Agents in Pakistan: पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का खात्मा कर रहा भारत!, दावे पर भारत सरकार ने दिया दो टूक जवाब

RAW Agents in Pakistan: ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि भारत सरकार के इशारे में पाकिस्तान में आतंकियों का  खात्मा किया जा रहा है। भारत सरकार ने ही पाकिस्तानी आतंकियों की हत्या का आदेश दिया है।

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से ठीक नहीं रहे हैं। पाकिस्तान हमेशा से ही ऐसी हरकतें करता आया है जिससे भारत को नुकसान हो। वो पंजाब और जम्मू कश्मीर के रास्ते आतंकियों को भेजकर देश में दहशत फैला रहा है लेकिन बीते काफी समय से पाकिस्तान में बड़े आतंकवादी संगठनों के सरगना के मौत की खबर आती रहती है। हाल ही खबर आई थी कि किसी अज्ञात शख्स ने आतंकवादी को मार डाला। लेकिन ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने इस मामले पर चौंकाने वाली रिपोर्ट पब्लिश की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को चुन-चुन कर निशाना बना रही है। इस पर भारत सरकार का भी रिएक्शन आ गया है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

भारत सरकार पर लगा बड़ा आरोप

ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि भारत सरकार के इशारे में पाकिस्तान में आतंकियों का  खात्मा किया जा रहा है। भारत सरकार ने ही पाकिस्तानी आतंकियों की हत्या का आदेश दिया है। भारत सरकार गुप्त रूप से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन करा रहा है। रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि साल 2020 में से लेकर अब तक पाकिस्तान में 20 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है।

भारत सरकार ने किया खंडन

हालांकि इस पर अब भारत सरकार का रिएक्शन आ चुका है। भारत सरकार ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और ऐसी किसी भी रणनीति से इंकार किया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है- रिपोर्ट में सभी दावे झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं। भारत ने कभी भी हिंसा का साथ नहीं दिया है और न ही हिंसा का प्रचार किया है। भारत कभी भी टारगेट किलिंग का हिस्सा नहीं रहा है।