newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: बेहतरीन कोरोना प्रबंधन की वजह से यूपी में रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर

Uttar Pradesh: देश और दुनिया में अपने सफल कोविड मैनेजमेंट के लिए चर्चित योगी सरकार का ट्रिपल टी फार्मूला कोरोना से जूझते दूसरे राज्यों के लिए नजीर बन गया है। ट्रिपल टी फार्मूले के दम पर यूपी राज्यों के साथ राष्ट्रीय औसत के मुकाबले भी कोरोना को रोकने में सबसे बेहतर साबित हुआ है।

लखनऊ। टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट के फॉर्मूले के दम पर कोरोना को मात दे रही योगी सरकार ने कोविड मैनेजमेंट के मामले में नया कीर्तिमान बना दिया है। कोविड मैनेजमेंट के मामले में यूपी का औसत राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर है। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 90.01 फीसदी दर्ज किया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश में कोरोना से रिकवरी का रेट 95.4% फीसदी है। जो कि राष्ट्रीय औसत से 5 फीसदी अधिक है। कोरोना पॉजिटिविटी रेट के मामले में यूपी की स्थिति राष्ट्रीय औसत के मुकाबले काफी ज्यादा मजबूत है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में कोरोना पाजिटिविटी रेट 1 फीसदी से भी कम है। जबकि नए कोरोना मरीजों का राष्ट्रीय औसत 9.79 फीसदी है। दोनों के बीच करीब 9 फीसदी का अंतर है।

देश और दुनिया में अपने सफल कोविड मैनेजमेंट के लिए चर्चित योगी सरकार का ट्रिपल टी फार्मूला कोरोना से जूझते दूसरे राज्यों के लिए नजीर बन गया है। ट्रिपल टी फार्मूले के दम पर यूपी राज्यों के साथ राष्ट्रीय औसत के मुकाबले भी कोरोना को रोकने में सबसे बेहतर साबित हुआ है। आंकड़े इसके गवाह हैं।

कोरोना को रोज पछाड़ रहे यूपी में मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ कर 95.4% फीसदी पर पहुंच गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 58,270 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। गत 30 अप्रैल के 3,10,783 सर्वाधिक मरीजों की संख्या के मुकाबले 27 दिन के भीतर मरीजों की संख्या में 81.6% फीसदी कमी आई है। प्रदेश में अब तक कुल 16,06,895 लोग कोविड को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटों में कोविड संक्रमण के कुल 3,278 नए केस आए हैं, जबकि 6,995 लोग ठीक हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में रिकवरी की राष्ट्रीय दर 90.01% रही। 24 घंटों के दौरान देश में कुल 2,83,135 मरीज ठीक हुए हैं।

yOGI aDITYANATH aLIGARH

कोविड टेस्टिंग के मामले में राज्य सरकार ने एग्रेसिव नीति अपनाते हुए अब तक 4 करोड़ 80 लाख 68 हजार 329 कोविड टेस्ट कर चुकी है। 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार 821 टेस्ट किए गए हैं। 24 घंटों में कोरोना के नए मरीजों की दर 1 फीसदी से भी कम रही है। राष्ट्रीय स्तर पर नए कोरोना मरीजों का औसत 9.79%, फीसदी है। देश में अब तक कुल 20.27 करोड़ टीके की डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश का है। संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद, 20 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करने वाला भारत दुनिया में दूसरा देश है। पिछले 24 घंटों में देश में कुल 21.57 लाख टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 3 लाख 47 हजार 821 टेस्ट अकेले यूपी में किए गए हैं।