newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kashmir: हिंदुओं और सिखों के कत्लेआम पर चुप्पी लेकिन हिंदुत्व से देश को खतरा? वामपंथी पोर्टल पर भड़की वरिष्ठ पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध

Shri Nagar: ऋचा अनिरुद्ध के ट्वीट पर कई लोगों ने जम्मू कश्मीर के प्रशासन पर सवाल उठाये तो कुछ लोगों ने ये भी कहा कि जिन लोगों के अंदर लखीमपुर खीरी मामले को  लेकर बहुत संवेदना जगी है, उन लोगों के अंदर आख़िरकार कश्मीर में मारे गये इन लोगों के लिए संवेदना क्यों नही है? क्या संवदेना भी मरने वाले या मारने वाले की जाति और धर्म देखकर जगती है?

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में अब आतंकी आईडी कार्ड देखकर गैर मुस्लिम लोगों की हत्या कर रहे हैं। गुरुवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाक़े में आतंकियों ने एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और उसी स्कूल के एक टीचर दीपक चंद की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि आतंकियों ने पहले सभी टीचर्स को लाइन में खड़ा किया फिर आईडी देखा और गैर मुस्लिम टीचर (एक सिख और एक हिन्दू) की हत्या कर दी। इससे पहले एक दुकानदार और मशहूर कश्मीरी पंडित मक्खन लाल बिंदरु की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। हालांकि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि वे बदला लेकर रहेंगे! लेकिन जम्मू कश्मीर में हुई इस घटना को किस तरह से हमारे देश की तथाकथित ‘निष्पक्ष मीडिया’ और ‘स्केयुलर नेताओं’ ने प्रस्तुत करने की कोशिश की है, उसे तो आपने देखा होगा। जब इस मामले को लेकर ‘निष्पक्ष मीडिया’ में हुई कवरेज पर मशहूर पत्रकार और एंकर ऋचा अनिरुद्ध ने सवाल उठाये तो कुछ लोग उन्हें बिका हुआ बताने लगे। हालांकि ऋचा अनिरुद्ध ने भी ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया!

ऋचा अनिरुद्ध ने उठाया सवाल तो…

दरअसल कश्मीर में हुई गैर मुस्लिम लोगों को हत्या पर “द वायर” की मीडिया कवरेज की दो तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋचा अनिरुद्ध ने लिखा कि “ये लोग खुद को “निष्पक्ष” “पत्रकार” और न जाने क्या क्या कहते हैं..और दूसरों को बिका हुआ..आप लोग खुद देखिए कि ये क्या हैं?! श्रीनगर पर एक ट्वीट वो भी दब ढंका सा..और हिंदुत्व सुरक्षा के लिए खतरा है इनके हिसाब से! वाह!”

ऋचा अनिरुद्ध के ट्वीट पर कई लोगों ने जम्मू कश्मीर के प्रशासन पर सवाल उठाये तो कुछ लोगों ने ये भी कहा कि जिन लोगों के अंदर लखीमपुर खीरी मामले को  लेकर बहुत संवेदना जगी है, उन लोगों के अंदर आख़िरकार कश्मीर में मारे गये इन लोगों के लिए संवेदना क्यों नही है? क्या संवदेना भी मरने वाले या मारने वाले की जाति और धर्म देखकर जगती है? इस तरह के कई सवाल खड़े किये गये! लेकिन इसी बीच एक यूजर ने ऋचा अनुरुद्ध के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि आपको मोदी जी से पेमेंट टाइम से मिल रही है, लगता है!

“आपको मोदी जी से पेमेंट टाइम से मिल रही है, लगता है!”

दरअसल जब अंकुर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि आपको मोदी जी से पेमेंट टाइम से मिल रही है, लगता है! तो इसका जवाब ऋचा अनिरुद्ध ने भी अपने तरीके से दिया। ऋचा ने जवाब देते हुए कहा कि “बेटा अब कोई नई बकवास ढूढो प्लीज़। ये वाली काफी बोरिंग हो गई है। अब तो न बुरा लगता है न ग़ुस्सा आता है… बस तुम जैसों पर दया आती है कि एक ही घिसी पिटी बात पर अटक गए हो.. आगे बढो..थोड़े और innovative बनो और कुछ नया ढूढो..”

ऋचा अनिरुद्ध के इस जवाब पर भी कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। ऋचा के इस जवाब पर पत्रकार अर्पित आलोक मिश्रा लिखते हैं कि आगे क्यों बढ़ें, मुमकिन है कि पेमेंट ही उन्हें इस बात की मिलती हो??

देखिये कुछ और प्रतिक्रियाएं