newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rinku Sharma Murder Case: मंगोलपुरी हत्या मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई

Rinku Sharma Murder Case: दिल्ली के मंगोलपुरी में 24 साल के रामभक्त रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या (Rinku Sharma Murder Case) कर दी गई। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगोलपुरी हत्या मामले में अपनी पांचवीं गिरफ्तारी की है। वहीं, इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सौंपी गई है।

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के मंगोलपुरी में 24 साल के रामभक्त रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या (Rinku Sharma Murder Case) कर दी गई। बुधवार देर रात एक जन्मदिन की पार्टी में बहस के बाद रिंकू शर्मा को कथित रूप से जानने वाला एक आदमी और उसके तीन दोस्तों ने मिलकर रिंकू की हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी हत्या मामले में अपनी पांचवीं गिरफ्तारी की है। वहीं अब इस मामले में एक और खबर सामने आ रही है। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सौंप दी गई हैं।

rinku

क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मंगोलपुरी हत्या मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने बताया कि 10 फरवरी को मंगोलपुरी इलाके में कुछ युवा जन्मदिन मनाने के लिए एक रेस्टोरेंट में इकट्ठा हुए। उनमें से कुछ लोगों में लड़ाई हुई जिसके बाद वो चले गए। उसी रात उनके बीच दोबारा लड़ाई हुई जिसमें एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने FIR दर्ज़ करके 4 लोगों को गिरफ़्तार किया है।

मंगोलपुरी हत्याकांड मामले में लिप्त 5वां दोषी गिरफ्तार

दिल्ली दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी हत्या मामले में अपनी पांचवीं गिरफ्तारी की है, जिसमें एक 25 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार देर रात एक जन्मदिन की पार्टी में बहस के बाद रिंकू शर्मा को कथित रूप से जानने वाला एक आदमी और उसके तीन दोस्तों ने मिलकर रिंकू की हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि हत्या एक व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण हुई, और इसके लिए किसी भी सांप्रदायिक कोण को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। पुलिस द्वारा स्पष्टीकरण उस समय आया है जब कुछ संगठनों ने हत्या को सांप्रदायिक आधार देना शुरू कर दिया और ट्विटर पर हैशटैग जस्टिस फॉर रिंकू शर्मा ट्रेंड करवाया।

इससे पहले, मामले में शामिल होने के आरोपी दानिश, इस्लाम, जाहिद और मेहताब, चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। अतिरिक्त डीसीपी आउटर दिल्ली एस धामा ने कहा, “हमने हत्या के मामले में पांचवीं गिरफ्तारी की है। हम ताजुद्दीन द्वारा किए गए कृत्य का पता लगा रहे हैं। आगे की जांच जारी है।”

चूंकि राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर काफी खलबली मची और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने रिंकू के लिए न्याय की मांग की, कई राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मृतक के घर का दौरा किया। डीसीपी आउटर दिल्ली डॉ ए कोन ने कहा, “अब तक, जांच के दौरान यह बात सामने आया है कि बर्थडे पार्टी के दौरान रेस्तरां बंद करने को लेकर बहस शुरू हुई। सभी व्यक्ति एक-दूसरे को जानते-पहचानते हैं। इस घटना में कोई अन्य कारण सामने नहीं आया है।”

Lock

यहां पढ़े पूरा मामला

मृतक रिंकू के परिवार का कहना है कि उसकी हत्या इसलिए की गई क्योंकि वो इलाके में जय श्रीराम के नारे लगाता था। इतना ही नहीं रिंकू ने 5 अगस्त 2005 में श्री राम मंदिर बनने की खुशी में इलाके में ‘राम रैली’ भी निकाली थी, जिसका विरोध आरोपी पक्ष ने किया था। परिवार के मुताबिक उसी समय से रिंकू आरोपियों के निशाने पर था।

बजरंग दल से जुड़ा था रिंकू शर्मा

रिंकू के भाई मनु शर्मा का कहना है कि उनका भाई बजरंग दल (Bajrang Dal) से जुड़ा हुआ था। 5 अगस्त को राम मंदिर बनने की खुशी में हम लोगों ने इलाके में राम रैली निकाली। उस समय भी आरोपियों संग अनबन हुई थी और उन्होंने धमकी भी दी थी। फिर मौका मिलते ही बुधवार को भाई को मार दिया।

मरते समय भी जय श्रीराम बोल रहा था रिंकू

रिंकू की मां राधा शर्मा का कहना है कि 30-40 लोग लाठी, डंडे और चाकू लेकर आए और मेरे बेटे को बहुत मारा। लेकिन वो अपने आखिरी शब्दों में भी जय श्री राम बोल रहा था। वहीं, रिंकू शर्मा के पिता अजय शर्मा ने बताया कि मेरा बेटा जन्मदिन की पार्टी से वापस आया। तभी पीछे से हमलावर आए और हमला कर दिया। मेरा बेटा बजरंग दल से जुड़ा हुआ है इसलिए बार-बार हमको धमकी देते थे। मेरे छोटे बेटे को भी मारा है और मुझे बोलकर गए है कि हमने तेरे बेटे को मार दिया।

रिंकू को इंसाफ दिलाने की मांग तेज

रिंकू की हत्या के बाद से लोगों में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर उसे इंसाफ दिलाने की मांग हो रही है। साथ ही आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की भी मांग हो रही है। ट्विटर पर #RinkuKoKyonMaara ट्रेंड हो रहा है।