newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fodder Scam: हरियाणा और दिल्ली से सैकड़ों सांड बाइक से ले गए रांची, मोपेड पर आया था चारा; ये था बिहार का चारा घोटाला

सीबीआई की जांच ने अफसरों और नेताओं के गठजोड़ से फर्जीवाड़ा करने की नई कहानी लिखी थी। फर्जीवाड़ा कर ट्रेजरी से रकम निकालने वालों ने हरियाणा और दिल्ली से सांड और भैंस खरीदने की बात सरकारी दस्तावेजों में दिखाई थी।

रांची। भैंसों और सांड की वजह से आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव पांचवीं बार दोषी करार दिए गए हैं। लालू यादव और 98 और चारा घोटाला आरोपियों के खिलाफ डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। इस घटना की खास बात ये है कि चारा घोटाले की ये अनोखी कथा है, जहां हरियाणा और दिल्ली से पशुओं को स्कूटर और मोटरसाइकिल पर बिहार (अविभाजित) तक ढोने का मामला सामने आया था। ये मामला साल 1990 से 1992 का है और कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने चारा घोटाले की जांच की थी।

सीबीआई की जांच ने अफसरों और नेताओं के गठजोड़ से फर्जीवाड़ा करने की नई कहानी लिखी थी। फर्जीवाड़ा कर ट्रेजरी से रकम निकालने वालों ने हरियाणा और दिल्ली से सांड और भैंस खरीदने की बात सरकारी दस्तावेजों में दिखाई थी। जिन गाड़ियों से इनको ढोया गया, उनके बारे में सीबीआई ने जांच की, तो पता चला कि वे सभी बाइक और स्कूटर थे। जांच में ये भी पाया गया कि टनों चारा, मकई, बादाम, खली और नमक वगैरा ढोने के लिए जिन गाड़ियों का नंबर दिया गया था, वे भी टू व्हीलर थे। सीबीआई की कोलकाता यूनिट को इस जांच का जिम्मा मिला था और उसने लालू और पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र समेत 99 लोगों को आरोपी बनाया था।

lalu

जांच से पता चला था कि बिहार में फर्जीवाड़ा इतना जबरदस्त किया गया कि 235000 में 50 सांड, 14 लाख से अधिक की रकम से 163 सांड और बछिया खरीदे गए। इसके अलावा 84 लाख से हरियाणा की मुर्रा भैंसें खरीदी गईं। सारा भुगतान दिल्ली के विजय मलिक ने का था। एक और आरोपी संदीप मलिक पर 27 लाख 48 हजार रुपए में भेड़ और बकरी खरीदने का आरोप लगा। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा था कि चारा घोटाले में बिहार के नेता, कर्मचारी और व्यापारी सब भागीदार थे। लालू और जगन्नाथ मिश्र समेत कई मंत्री भी गिरफ्तार किए गए थे। लालू एक बार चारा घोटाले के एक और मामले में जेल होकर आए हैं। बीते दिनों ही उन्हें जमानत मिली थी।