newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mayawati In I.N.D.I.A: विपक्ष के इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनेंगी बीएसपी सुप्रीमो मायावती?, आरएलडी के जयंत चौधरी ने कर दिया खुलासा

Mayawati In I.N.D.I.A:दरअसल, मायावती लगातार कहती रही हैं कि बीएसपी अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कांग्रेस और सपा को लगातार निशाने पर भी रखा, लेकिन हाल ही में मायावती ने ऐसी बात कही थी, जिसकी वजह से लग रहा था कि वो बीएसपी को विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बनाना चाहती हैं।

लखनऊ। कांग्रेस समेत 28 विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पटकनी देने के लिए इंडिया नाम से गठबंधन बनाया है। हालांकि, इस इंडिया गठबंधन में अभी कई विपक्षी दल शामिल नहीं हैं। इन दलों में मायावती की बीएसपी भी है। पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि मायावती को भी इंडिया गठबंधन में शामिल किया जाएगा और कांग्रेस के नेताओं ने बीएसपी सुप्रीमो से मिलने का फैसला किया है। अब इसी मसले पर इंडिया गठबंधन के घटक राष्ट्रीय लोकदल यानी आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान आया है। जयंत चौधरी ने मायावती की बीएसपी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर क्या कहा है, ये हम आपको बताएंगे। पहले ये बताते हैं कि आखिर मायावती ने क्या कहा था, जिसकी वजह से कयास लगने लगे कि वो भी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बन रही हैं।

Mayawati

दरअसल, मायावती लगातार कहती रही हैं कि बीएसपी अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कांग्रेस और सपा को लगातार निशाने पर भी रखा, लेकिन हाल ही में मायावती ने ऐसी बात कही थी, जिसकी वजह से लग रहा था कि वो बीएसपी को विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बनाना चाहती हैं। मायावती ने टिप्पणी की थी कि राजनीति में कब, किसको, किसकी जरूरत पड़ जाए, ये नहीं कहा जा सकता। मायावती की इस टिप्पणी से पहले ये चर्चा भी तेज थी कि कांग्रेस के नेता उनसे मिलने की तैयारी कर रहे हैं। तो क्या मायावती की बीएसपी भी अब विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बनेगी? इस सवाल का जवाब विपक्षी गठबंधन में शामिल जयंत चौधरी ने दिया है।

jayant chaudhry

जयंत चौधरी ने रविवार को बागपत के अहैड़ा गांव में समरसता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की। मायावती की बीएसपी को इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनाने के  बारे में एक सवाल जयंत चौधरी से पूछा गया। इस पर जयंत चौधरी ने साफ कहा कि बीएसपी से कोई बात नहीं चल रही है और मीडिया ही ऐसी खबरें चला रहा है। जयंत चौधरी ने कहा कि बीएसपी को ही फैसला करना है कि वो विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बने या नहीं। आरएलडी के अध्यक्ष ने कहा कि मायावती से कोई पूछे कि वो गठबंधन में आना चाहती हैं या नहीं। वो कह रही हैं कि इंडिया में नहीं आना चाहतीं। जबरदस्ती तो कोई उनको गठबंधन में शामिल नहीं कर सकता। जयंत चौधरी के इस बयान से साफ हो गया है कि फिलहाल विपक्षी गठबंधन से मायावती दूर हैं, लेकिन जैसा कि बीएसपी सुप्रीमो ने कहा है कि सियासत में किसे, कब और किसकी जरूरत पड़ जाए ये कहा नहीं जा सकता। जाहिर है कि मायावती का ये बयान साबित करता है कि वो अभी पत्ते खोलने के मूड में नहीं हैं, लेकिन रास्ते भी बंद नहीं किए हैं।