newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रोहतक में कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया बच्ची को जन्म, बच्ची की रिपोर्ट आई नेगेटिव

गौरतलब है कि बहादुरगढ़ की महिला 11 मई को कोरोना से संक्रमित पाई गई थी, उसे आइसोलेशन वार्ड 24 में भर्ती किया गया। 12 मई की रात महिला को लेबर पेन शुरू होने पर चिकित्सकों ने बच्चे को संक्रमण से बचाने के लिए सिजेरियन डिलिवरी का फैसला लिया।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। देशभर में इसके मरीजों की संख्या 78003 हो गई है। इन सबके बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि रोहतक में एक कोरोना संक्रमित महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि महिला की डिलीवरी करवाने वाली पूरी टीम को क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया है।

Newborn Baby

आपको बता दें कि बच्ची और मां दोनों की हालत सामान्य है। नवजात को संक्रमण से बचाने के लिए दो सप्ताह उसे फार्मूला फीडिंग पर रखा जाएगा। मामले की जानकारी देते हुए पीजीआई के कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने बताया कि उन्हें अपने चिकित्सकों व कर्मचारियों पर गर्व है जोकि दिन-रात सप्ताह के सातों दिन मरीजों की सेवा में लगे हैं। बिना अवकाश के भी खुशी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

corona medicine

कालरा ने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित एक गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलिवरी करवाई गई है। मां व बच्ची दोनों सुरक्षित हैं और दोनों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
Corona Test

गौरतलब है कि बहादुरगढ़ की महिला 11 मई को कोरोना से संक्रमित पाई गई थी, उसे आइसोलेशन वार्ड 24 में भर्ती किया गया। 12 मई की रात महिला को लेबर पेन शुरू होने पर चिकित्सकों ने बच्चे को संक्रमण से बचाने के लिए सिजेरियन डिलिवरी का फैसला लिया। डॉक्टरों की एक टीम ने पीपीई किट पहनकर महिला की सफल डिलीवरी करवाई। हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि महिला की डिलीवरी ऑपरेशन के माध्यम से की गई है। महिला ने 3 किलो की स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है।