newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RSS के वरिष्ठ स्वयंसेवक एमजी वैद्य का नागपुर में निधन, रविवार को अंबाजारी घाट पर होगा अंतिम संस्कार

MG Vaidya Passes Away: बता दें कि उनके पोते विष्णु वैद्य ने बताया कि शनिवार दोपहर 3.35 बजे नागपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में एमजी वैद्य का निधन हुआ। विष्णु वैद्य के मुताबिक उनको कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था।

नई दिल्ली। शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के वरिष्ठ विचारक एमजी वैद्य का महाराष्ट्र के नागपुर में निधन हो गया। निधन के समय उनकी उम्र 97 साल थी। वैद्य संघ के पहले आधिकारिक प्रवक्ता रहे। वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वैद्य का इलाज नागपुर के स्पंदन अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने अपनी आखिरी स्पंदन अस्पताल में ही सांस ली। मिली जानकारी के मुताबिक वैद्य का अंतिम संस्कार रविवार को अंबाजारी घाट पर किया जाएगा। उनके निधन पर आरएसएस के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है।

MG Vaidya

बता दें कि उनके पोते विष्णु वैद्य ने बताया कि शनिवार दोपहर 3.35 बजे नागपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में एमजी वैद्य का निधन हुआ। विष्णु वैद्य के मुताबिक उनको कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था, लेकिन निधन से पहले ही वो संक्रमण से उबर गए थे।