newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh: दिनदहाड़े RTI एक्टिविस्ट की गोली मारकर हत्या, मची सनसनी

Madhya Pradesh: उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज जांच में लग गई है।

नई दिल्ली। मध्‍य प्रदेश से विदिशा से इस वक्त क्राइम की खबर सामने आ रही है। यहां गुरुवार को दिनदहाड़े पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में एक आरटीआई एक्टिविस्ट की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात शख्स ने आरटीआई एक्टिविस्ट के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से तुरंत फरार हो गए। एक्टिविस्ट का नाम रंजीत सोनी बताया जा रहा है जो कि मुखजी नगर का रहने वाला था। वो बतौर ठेकेदार और आरटीआई एक्टिविस्ट के रूप में काम करता था। वहीं दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हैरान करने वाली बात ये है कि जहां वारदात हुई है वहां से थाने से महज 100 मीटर दूरी पर है।

उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज जांच में लग गई है। इसके अलावा पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए अस्‍पताल भेज दिया है।हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या किस वजह से की गई है। इसके पीछे क्या कारण है। अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं हो पाई है।