newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SP MP Supports Taliban: अखिलेश यादव के सांसद ने की तालिबान की तारीफ, बयान सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

SP MP Supports Taliban: बर्क से पहले यूपी के एक और राजनीतिक दल पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने भी तालिबान का समर्थन किया था। शादाब ने ट्विटर पर लिखा था कि जब अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौता हो रहा था, तो भारत का प्रतिनिधि वहां मौजूद था। जब भारत ने इस पीस डील का विरोध नहीं किया, तो हम क्यों पड़ोसी देश में बनने जा रही सरकार से दुश्मनी लें।

लखनऊ। पहले पीस पार्टी और अब समाजवादी पार्टी। दोनों ही अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान के गुण गाते नहीं थक रहे हैं। पीस पार्टी के नेताओं के बाद अब अखिलेश यादव की सपा से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने तालिबान का समर्थन किया है। बर्क का यह बयान आपको हैरत में डाल देगा। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हालात गंभीर हैं। लोग पलायन कर रहे हैं, लेकिन शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान के कब्जे को अफगानिस्तान में आजादी की जंग बताया है। सपा सांसद ने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिकी हुकूमत क्यों है? इससे छुटकारे के लिए ही अफगान नागरिक तालिबान की ताकत का इस्तेमाल कर आजादी हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की आजादी उसका घरेलू मसला है।

बर्क से पहले यूपी के एक और राजनीतिक दल पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने भी तालिबान का समर्थन किया था। शादाब ने ट्विटर पर लिखा था कि जब अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौता हो रहा था, तो भारत का प्रतिनिधि वहां मौजूद था। जब भारत ने इस पीस डील का विरोध नहीं किया, तो हम क्यों पड़ोसी देश में बनने जा रही सरकार से दुश्मनी लें।

shadab chauhan

पीस पार्टी के ही फैज अहमद फैजी का कहना था कि अफगानिस्तान में सत्ता नहीं, व्यवस्था में बदलाव हुआ है। दुनिया के हर नागरिक को हक है कि वह अपनी आजादी के लिए लड़े। दिल्ली दंगों के आरोपी आसिफ इकबाल तन्हा ने रविवार को ट्विटर पर स्पेस चैट में हिस्सा लिया था। इसमें सब तालिबान के कब्जे पर खुशी जता रहे थे। इस स्पेस चैट का ऑडियो भी वायरल हुआ था।