newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nawab Malik vs Wankhede: नवाब के आरोपों पर समीर वानखेड़े का जवाब, कहा- मेरे पिता हिंदू थे, मां मुस्लिम, लेकिन…!

sameer wankhede: वहीं, नवाब मलिक के इस आरोप के बाद वानखेड़े ने अपने द्वारा जारी की  गई प्रेस विज्ञप्ति में खुद के मुस्लिम होने पर कहा कि मैं इस बात को लेकर आहत हूं कि  कुछ लोग मेरी कार्यशैली से खफा होकर अब मेरे पारिवारिक जीवन में भी हस्तक्षेप कर रहे हैं।

नई दिल्ली। अब तक महज नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर समीर वानखेड़े की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाले नवाब मलिक अब उनके पारिवारिक मसलों पर दखलअंदाजी कर उन पर निशाना साधना शुरू कर चुके हैं। इसी कड़ी में उन्होंने समीर वानखेड़े को मुस्लिम बताया है। मलिक ने यह भी कहा कि वानखेड़े ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र का सहारा लेकर नौकरी हासिल की है। उन्होंने अपने प्रमाणपत्र में खुद को मुस्लिम बताया है और उनका पूरा नाम समीर दाउद वानखेड़े है, लिहाजा मलिक ने उनसे इस मसले पर जवाब मांगा है।

SAMEER

जानिए पूरा माजरा 

वहीं, नवाब मलिक के इस आरोप के बाद वानखेड़े ने अपने द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में खुद के मुस्लिम होने पर कहा कि मैं इस बात को लेकर आहत हूं कि कुछ लोग मेरी पेशेगत कार्यशैली से खफा होकर अब मेरे पारिवारिक जीवन में भी हस्तक्षेप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन आरोपों से मेरी गोपनीयता भंग हुई है। मेरी मानहानि हुई है। मैं इससे आहत हूं। उन्होंने खुद के मुस्लिम होने पर कहा कि मैं एक बहुधार्मिक और धर्मनिरपेक्ष परिवार से ताल्लुक रखता हूं।  उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता हिंदू और मेरी मां मुस्लिम थीं। मेरा परिवार धर्मनिरपेक्ष परिवार है, लेकिन मैं इस बात को लेकर दुखी हूं कि कुछ लोग अब  मेरी पेशेगत कार्यशैली को लेकर मेरी पारिवारिक गतिविधियों पर निशाना बना रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

SAMEER

वहीं, उन पर जिस तरह से दो शादियां करने का आरोप लगाया जा रहा है, उस पर उन्होंने कहा कि साल 2006 में उन्होंने शबाना कुरैशी से शादी की थी, लेकिन अफसोस कुछ कारणों से उनका उनसे साल 2016 में तलाक हो गया, जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी रचाई। वहीं, अब इस पूरे मामले में ट्विस्ट तब सामने आया है, जब यह बताया गया कि जिस युवती से वानखेड़े ने दूसरी शादी की है, वो नवाब मलिक की दूर की रिश्तेदार हैं। अब ऐसे में इस तोहमत में कितनी सच्चाई है। इसकी सत्यता पर अभी तक पुष्टि नहीं लग पाई है। उधर ,नवाब मलिक भी इसपर कुछ प्रतिक्रिया करने से बच रहे हैं।

मेरे परिवार को टारगेट किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि कुछ लोग आर्यन केस में मेरी कार्यशैली से खफा होकर मेरे परिवार को निशाने पर ले रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह मेरा काम है। जिसे मैं पूरी ईमानदारी से करता हूं। लेकिन कुछ लोग महज अपने सियासी फायदे के लिए बना सिर पैर जैसी बातें कर मेरे परिवार पर मानसिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि आर्यन केस में अब तक न जाने कितने ही सवालों को लेकर नवाब मलिक वानखेड़े पर निशाना साध चुके हैं। अब ऐसे में यह पूरा मामला क्या रुख अख्तियार करता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।