newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना आंकड़ों पर सवाल कर खुद की ही फजीहत करवा गए संजय राउत, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने दिया ऐसा जवाब

Rajyasabha: सरकार ने साफ किया है कि विपक्ष की तरफ से बार-बार कोरोना से प्रभावित लोगों के आंकड़ों में हेराफेरी को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे वो खरे नहीं है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़ों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगाता रहा है कि मोदी सरकार ने कोरोना से प्रभावित होने वालों के आंकड़ों में फेरबदलकर उन्हें छिपाया है। इसी से जुड़ा सवाल मंगलवार को राज्यसभा में शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार से किया। जिसके जवाब में नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि संजय राउत खामोश नजर आए। दरअसल शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि, “सरकार से हमारा सवाल है कि आप आंकड़े क्यों छुपा रहे हैं? कितने लोगों की मौत हुई? हमें इसका सही आंकड़ा बताइए। जो रिपोर्ट हैं वो सरकारी आंकड़े से ज़्यादा है। आज पूरे देश में वैक्सीन की कमी है।” इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि, सरकार कोरोना से संंबंधित कोई भी आंकड़ा नहीं छिपाती।

corona

उन्होंने कहा कि, भारत सरकार कोरोना से हुए मौत का आंकड़ा नहीं छुपाती बल्कि जो राज्य सरकार आंकड़ा भेजती है उसे इकट्ठाकर, मिलाकर पब्लिश करती है। उन्होंने कहा कि, हमने किसी को कम संख्या (मृत्यु के) या कम सकारात्मक मामले दिखाने के लिए नहीं कहा है। इसका कोई कारण नहीं है। प्रधानमंत्री ने सीएम के साथ बैठकों में भी यही कहा था।

remdesivir

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री के बयान को समझें तो साफ है कि भारत सरकार अपनी तरफ से कोई आंकड़ा पेश नहीं करती है। केंद्र को राज्यों की तरफ से जो आंकड़ें मिलते हैं, उसे एकत्रित कर सामने लाती है। ऐसे में केंद्र का कहना है कि केंद्र अपनी तरफ से कोई आंकड़ा नहीं पेश करता, उसके आंकड़ें राज्यों के आंकड़ों पर निर्भर होते हैं। मालूम हो कि सरकार ने साफ कर दिया है कि विपक्ष की तरफ से बार-बार कोरोना से प्रभावित लोगों के आंकड़ों में हेराफेरी को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे वो खरे नहीं है।

Coronavirus

वहीं देश में कोरोना की ताजा रिपोर्ट देखें तो मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, भारत में मंगलवार को COVID19 के 30,093 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,74,322 हुई। 374 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,14,482 हो गई है। 45,254 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,03,53,710 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,06,130 है।