newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board Exam 2022: जारी हुआ यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर स्कूल की परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें डेटशीट

UP Board Exam 2022: बोर्ड के द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल को खत्म होंगे। जबकि इंटर मेडिएट का शेड्यूल 24 मार्च से शुरू होकर 20 अप्रैल तक खत्म होगा।इस साल भी परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र भाग ले रहे हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। 10वीं और 12वीं की कक्षाओं की परीक्षा अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इस बात की घोषणा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दी है। विभाग ने दोनों कक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। अब सभी छात्र डेट शीट के हिसाब से अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं। बोर्ड के द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल को खत्म होंगी। जबकि इंटर मेडिएट का शेड्यूल 24 मार्च से शुरू होकर 20 अप्रैल तक खत्म होगा। इस साल भी परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र भाग ले रहे हैं। बता दें कि बीते 2 साल से लगातार कोरोना महामारी की वजह से परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं।


हाई स्कूल परीक्षा का शेड्यूल

24 मार्च- हिन्दी
26 मार्च- गृह विज्ञान
28 मार्च- चित्रकला
30 मार्च- कंप्यूटर
01 अप्रैल- इंग्लिश
04 अप्रैल- सोशल साइंस
06 अप्रैल- विज्ञान
08 अप्रैल- संस्कृति
11 अप्रैल- गणित

 


यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा शेड्यूल

24 मार्च- हिंदी
26 मार्च-ज्योग्राफी
28 मार्च- होम साइंस
30 मार्च- पेंटिंग आर्ट
1 अप्रैल-इकोनॉमिक्स
4 अप्रैल-कंप्यूटर
6 अप्रैल- अंग्रेजी
8 अप्रैल- केमिस्ट्री / हिस्ट्री –
11 अप्रैल- फिजिकल एजुकेशन
13 अप्रैल- मैथ / बायोलॉजी
15 अप्रैल- फिजिक्स
18 अप्रैल- सोशियोलॉजी
19 अप्रैल- संस्कृत –
20 अप्रैल- सिटीजन/सिविक्स