newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP : आखिर कौन हैं झांसी की गुरलीन चावला?, जिनका ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने किया जिक्र

PM Modi Mann ki Bat: प्रधानमंत्री ने कहा कि “साथियों, Strawberry Festival जैसे प्रयोग Innovation की Spirit को तो प्रदर्शित करते ही हैं, साथ ही यह भी दिखाते हैं, कि, हमारे देश का कृषि क्षेत्र, कैसे, नई Technology को अपना रहा है।

नई दिल्ली। रविवार, 31 जनवरी को पीएम मोदी ने 2021 में पहली बार मन की बात की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के झांसी की गुरलीन चावला जिक्र किया। बता दें कि झांसी की गुरलीन इन दिनों बुदेलखंड में Strawberry की खेती के लिए सुर्खियों में हैं। उन्होंने इस खेती के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ध्यान अपनी तरफ खींचा। मन की बात में पीएम मोदी ने झांसी में चले ‘Strawberry Festival’ और Strawberry की खेती को लेकर हुए सफल प्रयोग की बात शेयर की। उन्होंने कहा कि, “मेरे प्यारे देशवासियों, अगर मैं आपसे बुदेलखंड के बारे में बात करूं तो वो कौन सी चीजें हैं, जो आपके मन में आएंगी! इतिहास में रूचि रखने वाले लोग इस क्षेत्र को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के साथ जोड़ेंगे। वहीं, कुछ लोग सुन्दर और शांत ‘ओरछा’ के बारे में सोचेंगे। कुछ लोगों को इस क्षेत्र में पड़ने वाली अत्यधिक गर्मी की भी याद आ जाएगी, लेकिन, इन दिनों, यहां, कुछ अलग हो रहा है, जो, काफी उत्साहवर्धक है, और जिसके बारे में, हमें, जरुर जानना चाहिए।”

modi-mann-ki-baat

पीएम मोदी ने कहा कि, “पिछले दिनों झांसी में एक महीने तक चलने वाला ‘Strawberry Festival’ शुरू हुआ। हर किसी को आश्चर्य होता है – Strawberry और बुंदेलखंड! लेकिन, यही सच्चाई है। अब बुंदेलखंड में Strawberry की खेती को लेकर उत्साह बढ़ रहा है, और, इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, झांसी की एक बेटी – गुरलीन चावला ने। Law की छात्रा गुरलीन ने पहले अपने घर पर और फिर अपने खेत में Strawberry की खेती का सफल प्रयोग कर ये विश्वास जगाया है कि झांसी में भी ये हो सकता है। झांसी का ‘Strawberry festival’ Stay At Home concept पर जोर देता है।”

पीएम मोदी ने कहा कि, “इस महोत्सव के माध्यम से किसानों और युवाओं को अपने घर के पीछे खाली जगह पर, या छत पर Terrace Garden में बागवानी करने और Strawberries उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नई Technology की मदद से ऐसे ही प्रयास देश के अन्य हिस्सों में भी हो रहे हैं, जो Strawberry, कभी, पहाड़ों की पहचान थी, वो अब, कच्छ की रेतीली जमीन पर भी होने लगी है, किसानों की आय बढ़ रही है।”

Modi Man ki bat jhansi

प्रधानमंत्री ने कहा कि “साथियों, Strawberry Festival जैसे प्रयोग Innovation की Spirit को तो प्रदर्शित करते ही हैं, साथ ही यह भी दिखाते हैं, कि, हमारे देश का कृषि क्षेत्र, कैसे, नई Technology को अपना रहा है। साथियों, खेती को आधुनिक बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और अनेक कदम उठा भी रही है। सरकार के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।”

PM Modi Man ki bat jhansi

बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को देश से मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश से बात करते हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दिल्ली में लाल किले पर हुए तिरंगे के अपमान को लेकर कहा कि, “दिल्ली में, 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख, देश, बहुत दुखी भी हुआ। हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है।”