newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Central Vista: देखिए कितना बदल गया सेंट्रल विस्टा, वायरल हुई तस्वीरों का दीदार कर बाग-बाग हुए लोग, देने लगे ऐसे रिएक्शन

Central Vista: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद सेंट्रल विस्टा इस सप्ताह के अंत में आम लोगों के लिए खुल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को विजय चौक से इंडिया गेट तक फैले सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे।

नई दिल्ली। अगर आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को सुनने में रुचि रखते हैं, तब तो आपको पता ही होगा कि विगत दिनों उन्होंने लाल किले की प्राचीर से देश में गुलामी के तमाम प्रतीकों को ध्वस्त कर सभी नागरिकों को स्वाधीनता की अनुभूति कराने का संकल्प लिया था। अब इस दिशा में उन्होंने अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। जिसके दृष्टिगत उन्होंने विगत सोमवार को ‘राजपथ’ का नाम ‘कर्तव्य पथ’ किए जाने के संकेत दिए हैं। जैसे ही यह खबर सार्वजनिक हुई, तो लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गुलजार हो गया। बता दें कि बीते दिनों इस संदर्भ में एनडीएमसी की बैठक भी हुई थी, जिसमें सभी अधिकारियों ने हिस्सा लेकर अपनी राय सार्वजनिक कर इस फैसले को जीवंत बनाने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान दिया था। अब इसी संदर्भ में आगामी सात सितंबर को भी बैठक होनी है, जिसमें माना जा रहा है कि उपरोक्त फैसले पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी। खैर, इस बीच निर्माणाधीन सेंट्रल विस्टा की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर प्रकाश में आई है, जिसकी चर्चा अभी  चरम पर है और लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, हम आपको इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें दिखाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद सेंट्रल विस्टा इस सप्ताह के अंत में आम लोगों के लिए खुल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को विजय चौक से इंडिया गेट तक फैले सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे। सेंट्रल विस्टा की प्रथम परियोजना संपन्न की जा चुकी है। अतिशीघ्र ही बाकी की परियोजना भी संपन्न कर ली जाएगी, जिसके बाद इसे आम लोगों के दीदार के लिए भी सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

Revamped Central Vista Avenue to open for public soon

उधर, आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट के बीच बगीचों और राजपथ के किनारे 900 से अधिक प्रकाश खंबे हैं। इस कदम का उद्देश्य चौबीसों घंटे पैदल चलने वालों के अनुकूल है। बहरहाल, अभी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, हम आपको कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।