newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: सभा में खाली कुर्सी देखकर हेलीपैड से ही रिश्तेदार के घर चले गए सीएम चन्नी!

Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गुरदासपुर में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे तो हेलीपैड पर ही उन्हें बताया गया कि सभा में भीड़ अधिक नहीं हैं। खबरों की मानें तो इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी हेलीपैड से ही अपने रिश्तेदारों के घर चले गए। रैली के लिए पंडाल में लगाई गई कुर्सियां तक खाली पड़ी थीं।

नई दिल्ली। पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति माहौल गर्म है। सभी पार्टियों के नेता सभा कर वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गुरदासपुर में रैली में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन यहां पंडाल ख़ाली होने की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री चन्नी सभा स्थल पर भी नही गये। ये खबर पंजाब कांग्रेस में हलचल पैदा करने के लिए काफी है कि मुख्यमंत्री अगर एक सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचने वाले हैं और वहां पर भीड़ ना हो। इसके बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल पर ना जाकर किसी रिश्तेदार के घर चले जाएं।

खाली पड़ी कुर्सियां देखकर रैली छोड़ रिश्तेदार के घर चले गये सीएम चन्नी 

channi cm

दरअसल जब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गुरदासपुर में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे तो हेलीपैड पर ही उन्हें बताया गया कि सभा में भीड़ अधिक नहीं हैं। खबरों की मानें तो इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी हेलीपैड से ही अपने रिश्तेदारों के घर चले गए। रैली के लिए पंडाल में लगाई गई कुर्सियां तक खाली पड़ी थीं। हालांकि कुछ देर बाद चन्नी वापस रैली वाले स्टेज पर आये और चंद मिनट में ही अपनी बात रख, जरूरी काम बताकर वहां से निकल गये। इससे पहले भी चरणजीत सिंह चन्नी को अपनी कई रैलियों में बेरोजगार टीचर्स के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं, चरणजीत सिंह चन्नी का विरोध पार्टी के अन्दर भी होना शुरू हो गया है और विरोधियों में सबसे पहला नाम है नवजोत सिंह सिद्धू का।

केजरीवाल ने बोला सीएम चन्नी पर हमला!

cm kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पंजाब चुनाव में जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच केजरीवाल ने कांग्रेस चन्नी पर जोरदार हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं टीवी में चन्नी साहब का इंटरव्यू सुन रहा था, इंटरव्यू में कहते हैं कि मैं 24 घंटे जनता से मिलता रहता हूं। मेरे ड्राइंग रूम, बरामदे में लोग बैठे रहते हैं, बाथरूम में जाता हूं वहां मेरे साथ लोग आते हैं और मैं वहां भी लोगों से मिलता रहता हूं। दुनिया के इतिहास में पहला CM होगा जो बाथरूम में भी लोगों से मिलता रहता है।’

इतना ही नहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दुनिया के इतिहास में पहला CM है जो Bathroom में भी लोगों से मिलता है। इतना ही नहीं, केजरीवाल ने INC का नया मतलब भी लोगों को समझाया है।  केजरीवाल ने कहा कि I- Indian, N- National, C- Circus, यह सारे आपस में लड़ रहे हैं। मुक्के चलते हैं इनकी Cabinet Meeting में। ये Punjab को कोई भविष्य नहीं दे सकते।