newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सरकार व मीडिया पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा- ‘सब चंगा सी’ तो जवाब मिला- ‘…. तू जाग गया?’

एक यूजर ने राहुल(Rahul Gandhi) के इस ट्वीट(Tweet) पर मुंबई में शिवसेना की गुंडागर्दी पर लिखा कि, “मुंबई में पूर्व नौसैना अधिकारी पर शिवसेना के गुंडों ने हमला किया और महाराष्ट्र(Maharshtra) में कांग्रेस(Congress) भी सत्ता की भागीदार हैं।इस मुद्दे पर बोलने में शर्म आ रही है या सत्ता की मलाई चाटने के लिए चुप्पी साधे बैठे हों।”

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ट्विटर पर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए GDP, रोजगार जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की ‘सुनियोजित लड़ाई’ ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया। इसके अलावा राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए 12 करोड़ नौकरियां खोने का आरोप लगाया।

Rahul Gandhi And Narendra Modi

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की ‘सुनियोजित लड़ाई’ ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया: 1. GDP में 24% की ऐतिहासिक कमी 2. 12 करोड़ नौकरियाँ खोयीं 3. 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त तनावग्रस्त क़र्ज़ 4. विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक केस-मौतें लेकिन GOI व मीडिया कहें ‘सब चंगा सी’।’

rahul gandhi tweet modi government

राहुल के इस ट्वीट पर जहां कुछ लोगों ने उन्हें समर्थन किया तो कई लोगों ने उनपर ही उलटा तंस कसना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा राहुल को नशेड़ी तक कह दिया। उसने लिखा कि, नशेड़ी , तू जाग गया !!? सुबह जल्दी उठ जा हमारी भाषा में नशेड़ी को प्यारा बोलते है !!

Mayur on rahul tweet

वहीं एक यूजर ने राहुल के इस ट्वीट पर मुंबई में शिवसेना की गुंडागर्दी पर लिखा कि, “मुंबई में पूर्व नौसैना अधिकारी पर शिवसेना के गुंडों ने हमला किया और महाराष्ट्र में कांग्रेस भी सत्ता की भागीदार हैं। इस मुद्दे पर बोलने में शर्म आ रही है या सत्ता की मलाई चाटने के लिए चुप्पी साधे बैठे हों।”

राहुल के इस ट्वीट पर देखिए किस तरह के जवाब मिले.. 

इससे पहले, शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर सरकार को घेरा था। राहुल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार, चीन को हमारी जमीन से बाहर निकालने की जिम्‍मेदारी लेने से बच रही है। अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा था कि, ‘चीन के साथ बातचीत केवल मार्च 2020 की यथास्थिति बहाल करने के बारे में होना चाहिए। पीएम और भारत सरकार ने चीन को हमारी जमीन से बाहर निकालने की जिम्‍मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा अन्‍य ‘बात’ बेकार है।’