newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq Ashraf Murder: ‘मेरे पति निर्दोष हैं साहब…’, चर्चा में आई शाइस्ता की सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, लगाई थी ऐसी गुहार, लेकिन अब..!

Atiq Ashraf Murder: शाइस्ता ने लेटर में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी पति अतीक, देवर अशरफ और बेटे असद पर लगे साजिश रचने के आरोपों को सिरे से खारिज किया था और कहा था कि एक गंभीर प्रपंच के तहत ये सभी आरोप लगाए गए हैं, जिनमें बिल्कुल भी सत्यता नहीं है।

नई दिल्ली। अतीक के आतंक का अंत हो चुका है। उसके खौफ का साम्राज्य मिट्टी में मिल चुका है, लेकिन अभी-भी उससे जुड़े कई ऐसे राज़ बेपर्दा हो रहे हैं, जिससे वाकिफ होने के बाद हर किसी के होश फाख्ता हो रहे हैं। उधर, जहां एक तरफ अतीक अहमद द्वारा जेल में लिखा गया धमकीभरा लेटर चर्चा में बना हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ से सीएम योगी ने इस प्रसंग के बाद बयान जारी कर अपनी पहली प्रतिक्रिया में स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई भी माफिया किसी को धमकी देने की जहमत नहीं उठाएगा। वहीं, अब पुलिस की टीम पूरे मामले में अहम किरदार निभाने वाली अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पहले लगा कि बेटे असद की मौत ने उसे तोड़ दिया होगा, तो शायद अपने बेटे के जनाजे में आएगी, लेकिन अफसोस नहीं पहुंची। फिर लगा कि शायद अब पति अतीक की मौत ने उसे तोड़ दिया होगा, तो शायद पति के जनाजे में पहुंचेगी, लेकिन अफसोस फिर भी नहीं पहुंची। अब ऐसे में यूपी पुलिस को अंदर ही अंदर यही सवाल परेशान कर रही है कि आखिर शाइस्ता परवीन को जमीन निगल गई या आसमान खा गया। आखिर कहां है डॉन की पत्नी। सूत्रों का दावा है कि वो शायद अब वह गल्फ कंट्री रवाना हो चुकी है, लेकिन ध्यान रहे कि इस दावे की विश्वनियता अब भी सवालों के घेरे में है।

atiq ahmad
हत्या से ठीक पहले किसकी तरफ देख रहा था माफिया अतीक अहमद?

खैर, शाइस्ता के बारे में अभी तक किसी को कुछ पता नहीं लगा है, लेकिन अभी एकाएक उसके द्वारा लिखी गई एक चिट्ठी काफी सुर्खियों में है। बता दें कि यह लेटर शाइस्ता ने सीएम योगी को लिखा है, जिसमें उसने अपने पति अतीक अहमद, देवर अशरफ और बेटे असद की जान को खतरा बताया था। मीडिया में चल रही खबरों की मानें, तो यह लेटर शाइस्ता ने उमेश पाल हत्याकांड यानी की 27 फरवरी के बाद लिखा है। बताया जा रहा है कि यह लेटर उसने सीएम योगी को लिखा था, जो कि अब काफी सुर्खियों में है। गौर करने वाली बात यह है कि शाइस्ता ने जिन-जिन बातों को लेकर लेटर में आशंका व्यक्त की थी, वो सभी अब हकीकत का रुख अख्तियार कर चुके हैं।

इतना ही नहीं, शाइस्ता ने लेटर में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी पति अतीक, देवर अशरफ और बेटे असद पर लगे साजिश रचने के आरोपों को सिरे से खारिज किया था और कहा था कि एक गंभीर प्रपंच के तहत ये सभी आरोप लगाए गए हैं, जिनमें बिल्कुल भी सत्यता नहीं है। शाइस्ता ने आगे अपने पत्र में कहा कि राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर मेरे परिवार पर यह सभी आरोप लगाए गए हैं, जिनमें बिल्कुल भी सत्यता नहीं है। अभी तक किसी भी आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है, तो इस तरह से मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर शाइस्ता ने अपने परिवार का बचाव किया है। वहीं, अभी इस बात को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि आखिर सीएम योगी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया आई थी की नहीं। हालांकि, अतीक की हत्या के बाद सीएम योगी माफियागीरी को खत्म करने को लेकर अपनी संकल्पबद्धता का परिचय यह कहकर दे चुके हैं कि अब कोई माफिया किसी को भी धमकाने की जुर्रत नहीं करेगा।

बता दें कि बीते दिनों प्रयागराज स्थित काल्विन अस्पताल के बाहर तीन आरोपी लवलेश, सनी और अरूण ने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सरेंडर कर दिया था। बाद में तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, अब तीनों की रिमांड मांगने के लिए पुलिस कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुकी है। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों के बयानों में विरोधाभाष देखने को मिल रहा है।