newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gyanvapi Survey Findings: पानी में मिला शिवलिंग तो ज्ञानवापी मस्जिद में गूंजे हर-हर महादेव के नारे

Gyanvapi Survey Findings: वहीं सर्वे सामने आने के बाद यूपी की एक कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस तालाब को सील करने का आदेश दिया है, जहां “शिवलिंग” मिला है। आपको बता दें कि जब मस्जिद के वजूखाने में 12.6 व्यास का शिवलिंग प्राप्त हुआ, तो पूरे मस्जिद में हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठी। इस दौरान हिंदू पक्ष के लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई।

नई दिल्ली। बीते कई महीनों से उत्तर प्रदेश का वाराणसी सुर्खियोंं में बना हुआ है। दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद का आज तीन दिन का सर्वे खत्म हो गया है।वहीं सर्वे का काम पूरा होने के बाद अब टीम कल कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी। इसी बीच इन तीन दिनों के सर्वे के बाद कई ऐसे सबूत सामने आए हैं, जो कि हिंदू पक्ष द्वारा उपरोक्त स्थल पर मंदिर होने के दावों को मजबूत करते हुए नजर आ रहा हैं। इसी कड़ी में सोमवार को हुए सर्वे के आखिरी दिन मस्जिद में शिवलिंग प्राप्त होने के दावे हिंदू पक्षों द्वारा किए गए हैं। वहीं सर्वे सामने आने के बाद यूपी की एक कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस तालाब को सील करने का आदेश दिया है, जहां “शिवलिंग” मिला है। आपको बता दें कि जब मस्जिद के वजूखाने में 12.6 व्यास का शिवलिंग प्राप्त हुआ, तो पूरे मस्जिद में हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठी। इस दौरान हिंदू पक्ष के लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई।

gyanvapi mosque

ज्ञानवापी में तालाब के अंदर शिवलिंग

बीते दिन जब सर्वे किया था तो इस दौरान माना जा रहा था कि वहां एक फब्बारा है। लेकिन सर्वे के तीसरे दिन तालाब का पानी निकालने के बाद वही पर शिवलिंग होने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि मस्जिद में स्थित वजूखाने के पास 25×25 तलाब है। वहीं, इसके बीच में 5 फीट के व्यास वाला गोला भी देखने को मिला है। हालांकि, विगत रविवार को हुए सर्वे में भी मस्जिद में फब्बार होने की बात कही गई थी। लेकिन आज  यानी की सर्वे के तीसरे व आखिरी दिन मस्जिद में स्थित वजूखाने के पास शिवलिंग होने का दावा किया गया है। लेकिन मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष द्वारा किए गए इन  दावों को सिरे से खारिज कर इसे मनगढ़ंत करार दिया है। कल हुए सर्वे में के  दौरान मस्जिद में स्थित तलाब का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि अलमुनियम की सीढ़ी तक मंगानी पड़ गई थी।

gyanvapi mosque 1

उधर, तलाक के किनारे फुब्बारे नूमा चीज भी देखने को मिली थी। कर्मचारी द्वारा किए गए परीक्षण के परिणामस्वरूप गोल पत्थर होने के दावे भी किए गए हैं। बहरहाल, कोर्ट के निर्देश के दृष्टिगत तलाब को खाली कराने का निर्देश दिया गया है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

इसके अलावा हिंदू पक्ष के सूत्रों से और भी कई अहम जानकारी निकलकर सामने आई है। खबरों के अनुसार, गुंबद की तरफ जब सर्वे किया गया तो एक दीवार पर हिन्दू परंपरा के आकार दिखाई पड़े, जिसे सफेद रंग से पोता गया है। सर्वे टीम ने इसकी वीडियोग्राफी की और प्रतीक चिन्ह का भी उल्लेख किया है जिनसे उनकी बातों को और मजबूती मिलते दिखाई दे रही है।  सर्वे से स्पष्ट हुआ है कि मस्जिद के पश्चिमी हिस्से में एक दीवार है, जिसके पीछे एक खंडहरनुमा अवशेष होने के दावे किए जा रहे हैं।