newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: अखिलेश से खफा चल रहे शिवपाल क्या थामेंगे बीजेपी का दामन?, CM योगी से की मुलाकात, जानें क्या हैं सियासी मायने 

shivpal went to meet cm yogi: ध्यान रहे कि इससे पहले शिवपाल और अखिलेश के बीच विधानसभा चुनाव से पूर्व सीटों के बंटवारे को लेकर भी मतभेद देखने को मिले थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवपाल चुनाव में अखिलेश से 100 से अधिक सीटों की मांग कर रहे थे, लेकिन अखिलेश ने महज 1 सीटों देकर ही टिरका दिया जिसे लेकर भी चाचा की नारजागी सार्वजनिक हुई थी।

नई दिल्ली। सपा प्रमुख से खफा चल रहे चाचा शिवपाल लगता है अखिलेश यादव को गच्चा दे गए हैं। पहले भी कई बार मीडिया के सामने खुलकर अखिलेश के खिलाफ अपना रोष जाहिर कर चुके शिवपाल यादव आज नवनियुक्त मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शिवपाल यादव और सीएम योगी के बीच तकरीबन 20 मिनट तक वार्ता हुई। अब मुलाकात के दौरान दोनों के बीच किन मसलों पर वार्ता हुई है। इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी कर पाना मुश्किल है। वहीं, मुलाकात के बाद इस बात की चर्चाएं होने लगी कि सपा प्रमुख से खफा चल रहे शिवपाल बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, लेकिन उनके करीबियों ने इस मुलाकात को महज एक शिष्टाचार भेंट करार दिया है। बता दें कि कई मौकों पर शिवपाल भतीजे अखिलेश के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

Akhilesh and Shivpal

बीते दिनों सपा के निर्वाचित विधायकों की बैठक में भी शिवपाल को नहीं बुलाया गया था, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि मुझे बहुत उम्मीदें थी कि अखिलेश मुझे बैठक में शिरकत करने के लिए न्योता देंगे। लेकिन अफसोस उन्होंने मुझे बुलाना तक जरूरी नहीं समझा था। यहां तक की मैंने विधायक दल की बैठक में शामिल होने हेतु अपने सभी प्रस्तावित कार्यकर्मों को स्थगित कर दिया था। यहां तक मैं चुनाव भी सपा की टिकट पर भी लड़ा था। लेकिन अफसोस इन सबके बावजूद भी अखिलेश ने मुझे बुलाना जरूरी नहीं समझा था। ध्यान रहे कि इससे पहले शिवपाल और अखिलेश के बीच विधानसभा चुनाव से पूर्व सीटों के बंटवारे को लेकर भी मतभेद देखने को मिले थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवपाल चुनाव में अखिलेश से 100 से अधिक सीटों की मांग कर रहे थे, लेकिन अखिलेश ने महज 1 सीटों दी थी  जिसे लेकर भी चाचा की नाराजगी सार्वजनिक हुई थी।

आपको बताते चलें कि सीएम योगी की शिवपाल यादव संग अच्छी कमेस्ट्री है। दोनों के बीच आज तक किसी मसले को लेकर अन्य राजनेताओं की भांति खटास देखने को नहीं मिली। दोनों के बीच मधुर ताल्लुकात माने जाते हैं। हालांकि, इससे पहले कई मर्तबा दोनों के बीच मुलाकात हो चुकी है, लेकिन इस बार हुई उनकी इस मुलाकात को अलग ही चश्मे से देखा जा रहा है। खासकर जिस वक्त उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की है, वो टाइमिंग खासा अहम मानी जा रही है। टाइमिंग की बात करना इसलिए जरूरी है कि अभी हाल ही में चाचा और भतीजे के बीच कई मसलों को लेकर मतभेद देखना को मिला है। बहरहाल, अब ऐसी स्थिति  में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इन दोनों के बीच हुई मुलाकात की आगे चलकर क्या कुछ परिणीति निकलकर सामने आती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।