newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: शिवसेना नेता का बड़ा बयान, महाविकास आघाड़ी सरकार को बताया समझौता, शरद पवार पर भी भड़के

Maharashtra: दरअसल अनंत गीते ने एनसीपी प्रमुख पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि, अपनी पार्टी बनाने के लिए कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने वाले शरद पवार शिवसैनिकों के लिए ‘गुरु’ नहीं हो सकते। इतना ही नहीं अनंत गीते ने यह तक कह दिया कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली महाविकास आघाड़ी (MVA) सरकार सिर्फ एक ‘समझौता’ है।

नई दिल्ली। भले ही महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार चला रही है, लेकिन अंदरखाने में बीते कई वक्त से ऑल इज वेल नहीं लगता। कई बार महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के बीच अनबन की खबरें भी सामने आती रही है। इसी बीच अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनंत गीते ने ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद महाराष्ट्र में सियासत में भूचाल आ सकता है। शिवसेना नेता अनंत गीते ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है।

Sonia Gandhi Uddhav Sharad Pawar

दरअसल अनंत गीते ने एनसीपी प्रमुख पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि, अपनी पार्टी बनाने के लिए कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने वाले शरद पवार शिवसैनिकों के लिए ‘गुरु’ नहीं हो सकते। इतना ही नहीं अनंत गीते ने यह तक कह दिया कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली महाविकास आघाड़ी (MVA) सरकार सिर्फ एक ‘समझौता’ है। महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनंत गीते ने ये बयान दिया है। बता दें कि एनसीपी का गठन 25 मई 1999 को शरद पवार, पीए संगमा और तारिक अनवर ने किया था। जब उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) से निष्कासित कर दिया गया था।

Shiv Sena Leadr Anant geete

क्या शिवसेना-BJP के बीच हो गई सुलह?, CM ठाकरे के बयान से सियासी अटकलें तेज

गौरतलब है कि इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रावसाहेब दानवे को भावी सहयोगी कहकर संबोधित किया था। इसके बाद से ही राजनीति के गलियारों में शिवसेना और भाजपा के फिर साथ आने की अटकलें तेज होने लगी। साथ ही ठाकरे के इस बयान से कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या शिवसेना और भाजपा के बीच सुलह हो गया।

cm_uddhav_thackeray

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी की पुरानी सहयोगी दल रहा है। भले ही दोनों दल अलग हो गए हो लेकिन कई बार दोनों पार्टियां साथ में गठबंधन को लेकर लगातार खबरे भी सामने आती रही है।