newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश को झटका, मंत्री श्याम रजक दे सकते हैं इस्तीफा

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election)  से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल नीतीश कुमार की सरकार में उद्योग मंत्री श्याम रजक (Shyam Rajak) सत्ताधारी जेडीयू (JDU) को छोड़कर आरजेडी (RJD) का दामन थाम सकते हैं।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल नीतीश कुमार की सरकार में उद्योग मंत्री श्याम रजक (Shyam Rajak) सत्ताधारी जेडीयू (JDU) को छोड़कर आरजेडी (RJD) का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि श्याम रजक एक समय में लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में गिने जाते थे। बिहार में श्याम रजक राबड़ी देवी सरकार में मंत्री भी थे।

shyam rajak and nitish Kumar

वहीं सूत्रों का कहना है कि राज्य की राजनीति में बड़ा दलित चेहरा माने जाने वाले श्याम रजक सोमवार को आरजेडी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि सोमवार को दिन में 12 बजे के आसपास विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। श्याम रजक जेडीयू में उपेक्षा से नाराज चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि श्याम रजक सोमवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर आरजेडी में शामिल हो सकते हैं।

shyam rajak

सूत्रों का कहना है कि श्याम रजक की पारंपरिक सीट फुलवारीशरीफ से उनका टिकट भी काटने की तैयारी है। इस सीट से अरुण मांझी को टिकट मिलने की चर्चा है। इन सब बातों से श्याम रजक उपेक्षित महसूस कर रहे थे।

shyam rajak

बता दें कि श्याम रजक 2009 में राष्ट्रीय जनता दल को छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे। जेडीयू के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े और मंत्री बने।फिलहाल, अब कहा जा रहा है कि बिहार में अहम दलित चेहरे के रूप में जाने जाने वाले श्याम रजक फिर राष्ट्रीय जनता दल में वापसी कर रहे हैं।