newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हुए कोरोना पॉजिटिव

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस बीते दिनों में देश की कई दिग्गज हस्तियों को अपना शिकार बना चुकी है। देश के गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसी क्रम में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

corona

बता दें कि सिद्धारमैया ने मंगलवार को ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं और डॉक्टरों की सलाह के बाद अस्पताल में भर्ती हूं। मैं निवेदन करता हूं कि जो भी हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी लोग खुद को क्वारंटाइन कर लें।’

Siddaramaiah

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। कर्नाटक में बीते कुछ दिनों में कई प्रमुख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

वहीं देश में कोरोना के संक्रमित मामलों की बात करें तो कुल मामलों की संख्या अब साढ़े 18 लाख से ज्यादा हो चुकी है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना के कुल 18 लाख 55 हजार 746 मामले हो चुके हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब 38 हजार 938 हो चुकी है।

corona virus pic

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, देश में कोरोना के सक्रिय मामले 5 लाख 86 हजार 298 हैं तो वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या 12 लाख 30 हजार 510 हो चुकी है। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में 52 हजार 050 पॉजिटिव मामले सामने आए और 803 मौतें दर्ज की गईं।