newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chandigarh: वोटिंग से ठीक पहले नए पचड़े में फंसे सिद्धू, कोर्ट के काटने पड़ सकते हैं चक्कर

डीएसपी चंदेल ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में सिद्धू के खिलाफ मानहानि का केस किया। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी। सिद्धू को चंदेल ने पिछले महीने कानूनी नोटिस भी भेजा था, लेकिन सिद्धू ने इस पर कोई जवाब तक नहीं दिया।

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फि मुश्किल में हैं। सिद्धू पर चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने मानहानि का केस दर्ज कराया है। पिछले साल दिसंबर में सिद्धू ने सुलतान लोधी में कांग्रेस के नवतेज सिंह चीमा की चुनावी जनसभा में पंजाब पुलिस का मजाक उड़ाया था। चंदेल ने इस पर सिद्धू को नसीहत देते हुए अपना बयान वापस लेने के लिए कहा था। सिद्धू के बयान पर माफी न मांगने और उसे वापस न लेने पर अब डीएसपी ने मुकदमा कर दिया है। इससे चुनाव में सिद्धू के खिलाफ माहौल और बिगड़ सकता है।

Siddu DSP

डीएसपी चंदेल ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में सिद्धू के खिलाफ मानहानि का केस किया। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी। सिद्धू को चंदेल ने पिछले महीने कानूनी नोटिस भी भेजा था, लेकिन सिद्धू ने इस पर कोई जवाब तक नहीं दिया। चंदेल ने सिद्धू पर मानहानि करने के लिए सख्त कार्रवाई की गुजारिश कोर्ट से की है। इसकी सुनवाई जज अमनइंदर सिंह करेंगे।

सिद्धू की ओर से पुलिस के खिलाफ बयान आने पर दिलशेर चंदेल ने वीडियो जारी कर सिद्धू को नसीहत भी दी थी। चंदेल ने उसमें सिद्धू से कहा था कि वो खुद अपनी सुरक्षा में लगी फोर्स को हटाकर पूरे देश में घूमें और रिक्शेवाला भी उनका कहना नहीं मानेगा। चंदेल ने कहा था कि हिंदुस्तान की फोर्स को शर्मनाक कहने के लिए सिद्धू साहब का धन्यवाद। चीमा की रैली में सिद्धू ने कहा था कि ये मुंडा देखो, पिली जैकट पाकर गाडर वरगा, थानेदार नूं खंगारा मारे ते ओ पैंट गीली कर दे…ठोको ताली। इस पर डीएसपी चंदेल ने कहा था कि सियासत के रंग में न डूबो इतना कि वीरों की शहादत याद न आए। जरा सा याद कर लो वादे जुबां, के, अगर आपको अपनी जुबां का कहा याद आए।