newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar:…तो मैं अब इस्तीफा…’, ललन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, किया खुलासा, कह दी ऐसी बात

Bihar: मुझे पता है कि आप लोग एक कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि आप लोगों की यह कहानी जमीन पर उतरने वाले नहीं है। हमारी हमेशा एकजुट रहेगी। बता दें कि इस्तीफे की खबरों के बीच ललन सिंह का यह पहला बयान है, जो कि अभी काफी सुर्खियों में है।

नई दिल्ली। इस्तीफे की खबरों के बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज पहली बार मीडिया के सामने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर मुझे इस्तीफा देना होगा, तो हम आपसे (मीडियाकर्मी) परामर्श कर लेंगे। वहीं, उन्होंने नीतीश को सर्वमान्य नेता बताया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग (बीजेपी) चाहे जितनी भी कोशिश कर लो। हमारी पार्टी एक थी और हमेशा एक रहेगी। मुझे पता है कि आप लोग एक कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि आप लोगों की यह कहानी जमीन पर उतरने वाले नहीं है। हमारी पार्टी हमेशा एकजुट रहेगी। बता दें कि इस्तीफे की खबरों के बीच ललन सिंह का यह पहला बयान है, जो कि अभी काफी सुर्खियों में है।

वहीं, आज सुबह जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार पहुंचे तो उनसे मीडियाकर्मियों ने ललन सिंह के इस्तीफे के संदर्भ में एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों सवाल किए गए, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि कल जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है, जिसमें कई मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे, तो आपको इन सबके बारे में जानकारी दे दी जाएगी। वहीं, पोस्टर पर ललन सिंह की तस्वीर ना होने पर नीतीश से मीडियाकर्मियों से सवाल किया, लेकिन वो बिना कुछ कहे वहां से रवाना हो गए। कल जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कल बैठक होगी, जिसमें सभी मुद्दों पर विस्तारपूर्वक फैसला लिया जा सकता है। उधर, ललन सिंह ने मीडिया के सामने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी की दो दिवसीय बैठक हुई। वहीं, इस्तीफे की खबरों को मैं सिरे से खारिज करता हूं।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ललन सिंह के इस्तीफे की खबरें जोर पकड़ रही हैं, लेकिन राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए प्रदेश अध्य़क्ष शेलेंद्र कुमार ने स्पष्ट कर दिया कि ललन सिंह ही राष्ट्रीय अध्य़क्ष की कुर्सी पर विराजमान हैं और आगे भी वही रहेंगे। उधर, बताया जा रहा है कि ललन सिंह अपने पद से इस्तीफा देते हैं, तो उनकी जगह पर नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभाल सकते हैं। इससे पहले कल यानी की बुधवार को जेडीयू के कुछ विधायकों ने नीतीश कुमार को बताए बगैर गुप्त बैठक भी की थी, जिसके बाद पार्टी में टूट का खतरा बढ़ गया था। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पार्टी में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।