newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना काल में भी छात्रों के हितों का लगातार ख्याल रख रहे हैं गुजरात के सीएम विजय रूपाणी

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijaybhai Rupani) ने कच्छ जिला के एक सीमावर्ती क्षेत्र नख्तराणा तालुका में स्थित एकमात्र कला-वाणिज्य महाविद्यालय को अनुदान प्राप्त महाविद्यालय के रूप में मंजूरी दी है।

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijaybhai Rupani) ने कच्छ जिला के एक सीमावर्ती क्षेत्र नख्तराणा तालुका में स्थित एकमात्र कला-वाणिज्य महाविद्यालय को अनुदान प्राप्त महाविद्यालय के रूप में मंजूरी दी है। नख्तराणा में कच्छ विद्या प्रतिष्ठान (Kutch Vidya Pratishthan) द्वारा संचालित यह आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज (Arts and Commerce College) 2001 से जीएमडीसी (GMDC) द्वारा चलाया जा रहा है।

Vijay Rupani

प्रद्युम्नसिंह जडेजा जो इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधि हैं उन्होंने मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी से युवा छात्रों के हित में इस कॉलेज को राज्य सरकार के अनुदान के द्वारा लाए जाने का अनुरोध किया था जिसे आज मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इससे नख्तराणा और आसपास के ग्रामीण युवा छात्रों को यहां पढ़ाई करने में सुविधा होगी।

Vijay Rupani Gujrat

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इसी बात का संज्ञान लेते हुए इस कॉलेज को राज्य सरकार के अनुदान से चलाए जाने की मंजूरी दे दी है। विजयभाई रूपाणी ने नख्तराणा और उसके आसापास के छात्रों के व्यापक हित में महाविद्यालय को अनुदान के रूप में कार्य करने की अनुमति दी है।