newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: चिंतन शिविर के आखिरी दिन सोनिया गांधी ने कहा, हम होंगे कामयाब, तो सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे उड़ाई खिल्ली

social media reaction over sonia gandhi address : तो लगातार हो नाकामियों से हत्तोत्साहित महसूस कर रहे कांग्रेसियों के मन में नव उर्जा का संचार करने हेतु सोनिया गांधी ने अपनी तकरीरों की शुरुआत यह कहकर की कि हम कामयाब होंगे। बस…फिर क्या…उनकी यही बात सोशल मीडिया पर लोगों कों फूटी आंख नहीं सुनाई। सोनिया ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह तीन दिनी शिविर हम सभी के लिए आगामी दिनों में उपयोगी साबित होंगी।

नई दिल्ली। तो चलिए आज फिर हम आपको सोनिया गांधी के चिंतन शिविर में दिए उन तकरीरों के बारे में तफसील से बताते हैं। जिसे लेकर अभी सोशल मीडिया पर पूरी कांग्रेसियों की खिल्ली उड़ाई जा रही है। अब चाहे वे राहुल हो या सोनिया या फिर हो नवकांग्रेसियों के लिए उम्मीद की किरण प्रियंका गांधी। सभी की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। किसी को नहीं बख्शा जा रहा है। अब क्या करें बेचारी कांग्रेस की दुर्गति जो अपने चरम पर पहुंच चुकी है। इसी दुर्गति को दुरूस्त करने की आस में पिछले तीन दिनी चिंतन शिविर का आयोजन राजस्थान के उदयपुर में किया गया था। जिसमें कांग्रेस के तमाम मठाधीशों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। पिछले दो दिनों में चिंतन शिविर के दौरान कई मसलों पर राय सार्वजनिक हुई है। जिसके बारे में हम आपको अपनी पिछली रिपोर्टों में तफसील के साथ बता ही चुके हैं। अब इसी बीच हम आपको चिंतन शिविर के आखिरी दिन सोनिया गांधी की उन तकरीरों के बारे में तफलीस से बताते हैं जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों को निशाने पर लिया जा रहा है। चलिए, पहले तो आप यह जान लीजिए कि आखिर सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर के दौरान क्या कुछ कहा?

Congress Chintan Shivir: चिंतन शिविर में सोनिया गांधी ने कांग्रेस में फूंकी  जान, कहा- 'हम जीतेंगे...हम जीतेंगे... यही हमारा संकल्प' | TV9 Bharatvarsh

सोनिया गांधी की तकरीरों के प्रमुख अंश

तो लगातार हो नाकामियों से हत्तोत्साहित महसूस कर रहे कांग्रेसियों के मन में नव उर्जा का संचार करने हेतु सोनिया गांधी ने अपनी तकरीरों की शुरुआत यह कहकर की कि हम कामयाब होंगे। बस…फिर क्या…उनकी यही बात सोशल मीडिया पर लोगों कों फूटी आंख नहीं सुनाई। सोनिया ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह तीन दिनी शिविर हम सभी के लिए आगामी दिनों में उपयोगी साबित होंगी। तो इस बहाने में आप सभी लोगों के पास अपने विचारों को साझा करने के लिए एक उपयुक्त मंच था और मुझे पूरा विश्वास है कि आपने इसका भरपूर उपयोग किया। सोनिया ने कहा कि चिंतन शिविर में भाग लेने वाले सभी 6 समूहों के नेताओं की ओर से मुझे प्रतिपुष्टि मिली है और अब आगामी दिनों में हम उनके आधार पर पार्टी को दुरूस्त करने की दिशा में रूपरेखा तैयार करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी दिनों मुझे पार्टी की गतिविविधियों के बारे में सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस चिंतिन के जरिए हमें अपने जेहन में झांकने का मौका मिला है, जिसके आधार पर हमें आगामी  लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र तैयार करने में मदद मिलेगी। सोनिया ने कहा कि मैं चिंतन शिविर में आए सभी नेताओं को आश्वस्त करता हूं कि आगामी दिनों में हम सभी के विमर्श के केंद्र में रहने वाले विषयों पर चिंतन किया जाएगा। हम आगामी दिनों में सामूहिक उद्देश्य के साथ सक्रिय हो जाएंगे।

संगठन में बदलाव का समय आ गया है: कांग्रेस चिंतन शिविर में सोनिया गांधी-Time  has come for change in organisation: Sonia Gandhi at Congress Chintan Shivir  | News24

उन्होंने कहा कि इस साल गांधी जयंती से शुरू होने वाली कश्मीर भारत जोड़ी यात्रा के लिए एक राष्ट्रीय कन्याकुमारी शुरू करेंगे। इसमें हम सभी भाग लेंगे। यह यात्रा सामाजिक समरसता के बंधनों को मजबूत करने के लिए है, जो हमारे संविधान के मूलभूत मूल्यों पर हमला कर रहे हैं और हमारे करोड़ों लोगों की दिन-प्रतिदिन की चिंताओं को उजागर करने के लिए है। सोनिया गांधी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि देश में छाई बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए नव जागरण अभियान की शुरुआत करेंगे जिसमें बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। सोनिया  ने कहा कि पार्टी की आंतरिक दुश्वारियों को दुरूस्त करने के लिए एक  टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, ताकि पार्टी की दुभर हालातों को दुरूस्त किया जा सकें।  सोनिया ने आगे अपने संबोधन में कहा कि मैंने सीडब्ल्यूसी से एक सलाहकार समूह बनाने का भी फैसला किया है जो मेरी अध्यक्षता में नियमित रूप से बैठक करेगा और हमारी पार्टी के सामने राजनीतिक मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा करेगा। बेशक, हमारे पास सीडब्ल्यूसी है जो समय-समय पर मिलती है और यह जारी रहेगी। हालांकि, नया समूह सामूहिक निर्णय लेने वाला निकाय नहीं है, लेकिन वरिष्ठ सहयोगियों के विशाल अनुभव का लाभ उठाने में मेरी मदद करेगा। तो ये था सोनिया गांधी की चिंतिन शिविर में दिया गया भाषण, जिसके कई वीडियोज क्लिप भी अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं और जमकर मजाक भी बना रहे हैं। तो चलिए फिर आपको दिखाते हैं सोनिया गांधी के भाषण को लेकर पनपे सोशल मीडिया के सूरतेहाल के बारे में।