newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा बना अखाड़ा, शिंदे और उद्धव गुट के बीच भिड़ंत, हाथापाई की आई नौबत

Maharashtra: बता दें कि जब से महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ है तब से एनसीपी, कांग्रेस, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को लेकर विधानसभा में कई दिनों लगातार नारेबाजी कर रहा है। इसी क्रम में विपक्ष ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों के खिलाफ “50 खोखे-एकदम ओके” के नारे लगाए।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार बनने के बाद से उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच लगातार तनातनी देखने को मिल रही है। जिसकी बानगी एक बार फिर से आज देखने को मिली है। दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में सत्ताधारी और विपक्ष के विधायकों के बीच धक्का-मुक्की हुई है। जिसका वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों बीच धक्का-मुक्की हुई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह विधानसभा की सीढ़ियों पर सत्ताधारी एकनाथ शिंदे गुट और भाजपा विधायकों ने बीएमसी में हुए भ्रष्टाचार को लेकर तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर धक्कामुक्की हो गई। इतना ही नहीं एकनाथ गुट और उद्धव गुट के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।

बता दें कि जब से महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ है तब से एनसीपी, कांग्रेस, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को लेकर विधानसभा में कई दिनों लगातार नारेबाजी कर रहा है। इसी क्रम में विपक्ष ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों के खिलाफ “50 खोखे-एकदम ओके” के नारे लगाए।

यहां देखिए वीडियो-

मसलन कि अपने 50 खोखे लिए और ये सरकार बनाई। इस तरह के आरोप महाविकास अघाड़ी के नेताओं की ओर से लगाए जा रहे थे। जिसके बाद सत्ताधारी शिवसेना विधायक और भाजपा विधायकों ने विधानसभा के प्रांगण में उद्धव ठाकरे के कार्यकाल के दौरान जो भ्रष्टाचार हुए हो चाहे बीएमसी में या फिर कोविड के दौरान भाजपा के विधायक लगातार आरोप लगा रहे थे कि टेंडर बाजी में काफी घोटाला हुआ है उसी को लेकर आंदोलन शुरू किया।

जिसके बाद नौबत यहां तक आ गई कि विपक्षी नेता वहां पहुंच गए और उद्धव गुट और शिंदे गुट के विधायकों में जबरदस्त धक्का मुक्की हो गई। हंगामा इतना बढ़ गया कि खुद सीएम एकनाथ शिंदे को बीच-बचाव करके समझाना पड़ा। वहीं नेता विपक्ष अजीत पवार भी मौके पर पहुंचे और अपने नेता को समझाया।