newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Keshav Prasad Maurya Gave A Befitting Reply To Akhilesh Yadav : कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर…केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब

Keshav Prasad Maurya Gave A Befitting Reply To Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा था, वो दिल्ली के वाई फाई का पासवर्ड बन गए हैं। इस पर केशव ने अखिलेश पर पलटवार किया कि अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर अखिलेश ध्यान दें। बीजेपी 2027 में 2017 दोहराएगी, कमल खिला है, खिलेगा, खिलता रहेगा।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा, वो दिल्ली के वाई फाई का पासवर्ड बन गए हैं। वहीं, अब केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया है। यूपी के डिप्टी सीएम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा, कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव बीजेपी को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। बीजेपी 2027 में 2017 दोहराएगी, कमल खिला है, खिलेगा, खिलता रहेगा।

आपको बता दें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच खटपट की खबरों को लेकर अखिलेश यादव लगातार केशव प्रसाद के बहाने सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी बात को लेकर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच पिछले कुछ दिनों से तनातनी चल रही है। हाल में अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया था, मॉनसून ऑफर : 100 लाओ, सरकार बनाओ। ऐसा माना जा रहा था कि उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को लेकर यह तंज किया था।

इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि मानसून आफर को 2027 में 47 सीटों पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे। एक डूबता जहाज़ और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य ख़तरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता। 2027 में 2017 दोहरायेंगे, फिर कमल की सरकार बनायेंगे। अखिलेश यादव ने आज अपनी प्रेस कांफ्रेंस में एक बार फिर मानसून ऑफर का जिक्र करते हुए कहा कि वो अभी चलता रहेगा। इसके साथ ही अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने हर व्यवस्था, हर विभाग को खराब कर दिया है, ऐसे कैसे सरकार चल पाएगी।